यवतमाळ : यहां के दत्त चौक पर दोपहर ४ से ६ बजे तक अत्यंत उत्साहपूर्ण वातावरण में ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’ के अंतर्गत ‘धरना आंदोलन’ संपन्न हुआ। इस आंदोलन में आतंकवाद फैलानेवाले डॉ. जाकीर नाईक पर कार्रवाई करेने के संदर्भ में तथा पुरोगामियों के कहने पर सनातन पर आ रही संभाव्य बंदी के विरोध में तथा कैराना से पलायन किये गये हिन्दुओं को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गई।
इस अवसर पर वारकरी संप्रदाय के ह.भ.प शिरभाते महाराज, हिन्दू महासभा के श्री.लक्ष्मणलाल खत्री, पतंजली योगपीठ के श्री. रमेश राऊत, रामनवमी उत्सव समिति के श्री. मनोज औदार्य, सनातन संस्था के श्री. रमाकांत दाभाडकर तथा हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. मंगेश खान्देल के साथ धर्मशिक्षा वर्ग के अनेक धर्माभिमानी हिन्दू सम्मिलित हुए थे। इस समय चलाये गये ‘हस्ताक्षर अभियान’ में ५०० से भी अधिक लोगों ने ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
क्षणिका : साधारण वेश परिधान किए दो पुलिसकर्मी ने कार्यक्रम का चित्रीकरण किया। (यदि, पुलिस इस समय का उपयोग आतंकवादियों पर ध्यान रखने हेतु करती, तो अभीतक देश आतंकवादमुक्त हो गया होता ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात