Menu Close

अलीगढ के बाबरी मंडी में जिहादीयोंने किए हुए हिंसा के बाद २७ हिन्दु परिवारोंने किया पलायन !

कश्मीर के जैसी ही कुछ स्थिती उत्तरप्रदेश के कुछ शहरोमें हुर्इ है । यदि सरकार वर्तमान स्थिती जैसे ही निष्क्रिय रहा, तो एेसी स्थिती बंगाल, असम, केरल आदि राज्योमें तथा उसके बाद संपूर्ण भारत में होगी ! – सम्पादक, हिन्दूजागृति

aligarh-makan

अलीगढ़ – अलीगढ के बाबरी मंडी में महिला से छेडछाड पर हंगामे के बाद कई हिंदू परिवार घर-दुकान छोडकर वहां से निकल गए। घर-दुकान छोडने के साथ ही उन्होंने लिख दिया ‘मकान बिकाऊ है’।

छेडखानी की घटना ने दो समुदायों के बीच मारपीट और पथराव हुआ, जिसमें कई लोग घायल हुए। झगडा दो समुदाय से जुडा होने के कारण सूचना पाते ही कई थानों के पुलिस बल और पीएसी के साथ अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए। घायलों का उपचार कराने के साथ ही घटना स्थल पर पुलिस बल तैनात किया गया।

इस घटना के बाद पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में भी लिया।

महापौर शंकुतला भारती दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बाबरी मंडी पहुंची, जहां कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। जिसका पुलिस ने विरोध किया। जिसे लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस की नोंक-झोंक हुई।

भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि, पुलिस प्रशासन धर्मांधो को छोडकर हिन्दुआेंपर ही कार्रवाई कर रहा है, जिसे भाजपा किसी कीमत पर सहन नहीं करेगी।

स्त्रोत : एबीपी न्यूज़

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *