रीवा (मध्यप्रदेश) – यहां जबरन धर्म परिवर्तन के आरोप में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को पादरी और उसके मित्र की रस्सियों से बांधकर पिटाई कर उन्हें सबक सिखाया ।
पादरी को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि, पादरी और उसके मित्र जबरन धर्म परिवर्तन करा रहे थे। बाद में पुलिस ने पादरी और उसके मित्र को बजरंग दल कार्यकर्ताओं से छुडा कर अस्पताल में भर्ती कराया।
पादरी रामलाल कोरी और उसका मित्र नंदलाल कोरी मऊगंज पुलिस स्टेशन क्षेत्र में पहाडी गांव के गदरा मोहल्ला के रहने वाले हैं। इस मामले में पुलिस ने अब तक १३ कार्यकर्ताओं की पहचान कर उन्हें बंदी बनाया है।
विश्व हिंदू परिषद की युवा शाखा बजरंग दल की शिकायत पर पादरी और उसके मित्र को भी जबरन धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में बंदी बनाया गया है। मामले में न्यायालय ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा है। पुलिस का कहना है कि, पादरी रामलाल और नंदलाल कोई धार्मिक कार्यक्रम कर रहे थे, उस दौरान बजरंग दल के २५ कार्यकर्ता वहां पहुंचे और मारपीट की।
स्त्रोत : रिव्होल्ट प्रेस