Menu Close

जर्मनी : अंतर्वस्रोंपर हिन्दु देवताओं के चित्र अंकित करनेपर ‘स्प्रेडशर्ट’ आस्थापन क्षमा मांगे – अमेरिका के हिन्दुओं की मांग

जर्मनी के स्प्रेडशर्ट आस्थापनद्वारा अंतर्वस्रोंपर हिन्दु देवताओं के चित्र अंकित करने का निंदाजनक प्रकरण !

spreadshirt_denigration
(यह चित्र किसीकी धार्मिक भावना को ठेस पहुचाने हेतु प्रकाशित नहीं किया गया है, हिन्दू देवताओंका किस प्रकार अनादर किया जाता है, यह केवल दर्शाने हेतु यह प्रकाशित किया है)

नेवाडा (अमेरिका) : जर्मनी के स्प्रेडशर्ट आस्थापन ने अंतर्वस्रोंपर श्रीगणेश, शिव एवं दुर्गा इन हिन्दु देवताओं के चित्र अंकित करने के प्रकरणपर हिन्दुओं ने तीव्र असंतोष व्यक्त किया है।

स्प्रेडशर्ट आस्थापन अपने जालस्थान पर हिन्दु देवताओं का अनादर करनेवाले इन अंतर्वस्रों की बिक्री रोके तथा यह अंतर्वस्र वापस लें, साथ ही हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के कारण यह आस्थापन हिन्दुओं से क्षमायाचना करे। ऐसी मांग अमेरिका के हिन्दुओं ने की है ! (हिन्दु देवी-देवताओं के अनादर के विरोध में तत्काल संवैधानिक मार्ग से कृत्य करनेवाले अमेरिका के जागृत हिन्दुओं से भारत के जन्महिन्दु कुछ सिख लेंगे ? – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)

अपने आर्थिक लाभ के लिए दूसरों की धार्मिक भावनाओं को आहत करना योग्य नहीं है। श्रीगणेश, शिव एवं दुर्गा आदि देवता हिन्दुओं के लिए पूजनीय हैं। उनका स्थान मंदिर अथवा देवघर में होता है, इसका भान इन बेपारी आस्थापनों को रखना चाहिए। ऐसा भी अमेरिका के हिन्दुओं ने कहा है। इस प्रकरण के संदर्भ में धर्माभिमानी हिन्दु संवैधानिक पद्धति से स्प्रेडशीट का विरोध कर रहे हैं।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *