Menu Close

यदि सनातन संस्था पर प्रतिबंध लगाया गया, तो हिन्दू समाज इसे सहन नहीं करेगा – श्री. जयराज सालियन, धर्मरक्षा समिति

सनातन संस्था के समर्थन में बेळ्तंगडी (कर्नाटक) में धर्मरक्षा समितिद्वारा पत्रकार परिषद

श्री. जयराज सालियन
श्री. जयराज सालियन

बेळ्तंगडी (कर्नाटक) : सनातन संस्था के समर्थन में आयोजित पत्रकार परिषद में धर्मरक्षा समिति के बेळ्तंगडी तहसील संचालक श्री. जयराज सालियान ने चेतावनी देते हुए कहा कि, ‘यदि केंद्र शासनद्वारा सनातन संस्था समान आध्यात्मिक संस्था पर प्रतिबंध लगाने का प्रयास किया गया, तो हिन्दू समाजद्वारा इसे सहन नहीं किया जाएगा, यह ध्यान में रखे !’

इस अवसर धर्मरक्षा समिति के कार्यकर्ता अधिवक्ता श्री. सुब्रह्मण्य कुमार अगर्त ने कहा कि, सर्वधर्म समभाव के नाम पर कुछ उंगलियों पर गिने जानेवाले बुद्धिवादी हिन्दू संस्कृति को नष्ट करने एवं हिन्दू संगठनों में फूट डालने का कार्य कर रहे है।

इस षड्यंत्र के विरोध में पूरे हिन्दू समाज को संगठित रूप से सामना करने का समय आ गया है।

इस परिषद में अधिवक्ता श्री. बी.के. उदयकुमार बंदारू, छत्रपति शिवाजी मित्र संघ के कार्यदर्शी श्री. संतोष उजिरे तथा महम्मायी केसरी संघ दिडुपे के संचालक श्री. प्रमोद दिडुपे उपस्थित थे।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *