Menu Close

सनातन संस्था पर संभाव्य बंदी के विरोध में मंगलुरू (कर्नाटक) के पत्रकार परिषद में हिन्दुत्वनिष्ठोंद्वारा सरकार को चेतावनी !

सनातन संस्था पर संभाव्य प्रतिबंध के विरोध में, मंगलुरु (कर्नाटक) में पत्रकार परिषद

सनातन संस्था का न्याय्य पक्ष लेनेवाले सभी हिन्दुत्वनिष्ठों के प्रति, सनातन संस्था आभार व्यक्त करती है !

पत्रकार परिषद को संबोधित करते हुए बीच में हिन्दुत्वनिष्ठ नेता श्री. कुमार मलेमार तथा अन्य मान्यवर
पत्रकार परिषद को संबोधित करते हुए बीच में हिन्दुत्वनिष्ठ नेता श्री. कुमार मलेमार तथा अन्य मान्यवर

मंगलुरू : १९ जुलाई को मंगलुरु में संपन्न हुई पत्रकार परिषद में हिन्दुत्वनिष्ठ नेता श्री. कुमार मलेमार ने यह चेतावनी दी है कि, ‘सनातन संस्था समाज कल्याण हेतु कार्य कर रही है। यह संस्था विश्व के लोगों को अध्यात्म का मार्गदर्शन करती है। यदि अध्यात्म का प्रसार करनेवाली ऐसी संस्था पर बंदी लाने के लिए शासन ने नेतृत्व किया, तो शासन को उसके गंभीर परिणाम भुगतने पडेंगे !’

श्री. मलेमार ने ऐसा भी बताया कि, ‘सनातन संस्था के मार्गदर्शन में लक्षावधी लोग साधना कर रहे हैं। वे अपना जीवन आनंद से व्यतीत कर रहे हैं। कुछ हिन्दुविरोधी घटकों के दबाव का तथा षडयंत्र का शिकार होकर शासन, सनातन संस्था पर बंदी लाने का विचार कर रहा है !’

साथ ही श्री. मलेमार ने यह भी बताया कि, ‘सनातन संस्थाद्वारा प्रसिद्ध ग्रंथों का वाचन कर समाज में वर्तमान में नीतिमूल्यों की वृद्धि हो रही है। सनातन संस्था समाज को धर्म एवं अध्यात्म की शिक्षा दे रही है। अतः सनातन संस्था को बुद्धिवादियों की हत्याओं के संदर्भ में फंसाने का प्रयास किया जा रहा है। यह एक षडयंत्र है। इस बात का हमें निषेध करना चाहिए !’

‘अंधश्रद्धा’ पर पाबंदी डाले; किंतु ‘श्रद्धा’ पर नहीं !

हिन्दू नेता श्री. कडबा दिनेश ने यह चेतावनी दी कि, ‘अंधश्रद्धा पर पाबंदी लाते हुए कर्नाटक सरकार सत्यनारायण पूजा के समान धार्मिक विधिओं पर भी पाबंदी लाने का विचार कर रही है। यदि हिन्दुओं की धार्मिक विधियों पर आपत्ति उठाने का प्रयास किया, तो हिन्दू उसे पूरी शक्ति के साथ विरोध करेंगे !’

इस पत्रकार परिषद के लिए हिन्दू युवा सेना के जनपदाध्यक्ष श्री. वीरप्पा मूदुशेड्डे, श्री. विवेक आंचन तथा श्री. गणेश अठ्ठावर उपस्थित थे।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *