Menu Close

बाबा रामदेव के पतंजलि योगपीठ में पढाया जाएगा योग और संस्‍कृत !

patanjali_university_haridwar

नई देहली : योगा सिखाने से शुरुआत करने वाले बाबा रामदेव ने अब ‘पतंजलि’ को एक ब्रांड बना दिया है । उन्‍होंने हरिद्वार में एक विश्‍वविद्यालय की स्‍थापना की है । अब बाबा रामदेव ने छात्रों से आने वाले सत्र में उनके विश्‍वविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए विज्ञापन जारी किया है । विश्‍वविद्यालय की वेबसाइट के अनुसार, यह ‘परमपूज्‍य स्‍वामी रामदेव और सम्‍माननीय आचार्य बालकृष्‍णजी के एक ऐसा उत्‍कृष्‍ट शिक्षा केन्‍द्र स्‍थापित करने के दृष्टि का प्रभाव है, जो सभी तरह के ज्ञान और वैज्ञानिक तर्कों का मिला-जुला रूप हो ।’

सोमवार को पतंजलि विश्‍वविद्यालय ने कई वृत्तपत्रों में विज्ञापन दिए । जिसमें विश्‍‍वविद्यालय की ओर से कहा गया, ”वे युवा छात्र जो ग्रेजुएट और पोस्‍ट ग्रेजुएट स्‍तर की उच्‍च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, उनके लिए यह स्‍वर्णिम अवसर है ।” हालांकि, विश्‍वविद्यालय जो पाठ्यक्रम दे रहा है, उनमें योग विज्ञान, संस्‍कृत साहित्‍य में बीए और एमए, योगा चिकित्सा के प्रमाणपत्र शामिल है ।

विश्‍वविद्यालय में पढने के लिए १२ वीं में न्‍यूनतम ६५ प्रतिशत अंक होना आवश्यक है । आवेदन की अंतिम तारीख ३१ जुलाई तय की गई है ।

स्त्रोत : जनसत्ता

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *