Menu Close

शिवसेना विधायक संजय राउत ने कहा, कश्मीर में सुरक्षित नहीं हैं हिंदू, देश में छाया है धुआं !

sanjay-raut

शिवसेना सांसद संजय राउत ने मोदी सरकार की निंदा से जुड़े पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के बयान पर कहा कि वाकई देश में धुंआ छाया हुआ है। कुछ दिखाई नहीं दे रहा।

उन्होंने कहा, ‘इस सरकार ने कुछ नहीं किया। लोगों को सरकार से उम्मीदें थीं। जम्मू-कश्मीर में हिंदू सुरक्षित नहीं है। जम्मू कश्मीर में जो हालात हैं वह ठीक नहीं है। हम सत्ता की नहीं, देश की बात करते हैं। इसलिए यह सब सवाल उठा रहे हैं। चाहे सरकार अटल जी की रही हो तब भी बाला साहब ठाकरे सवाल करते थे, अब बीजेपी की अगुवाई में एनडीए की सरकार है, हम लोग देश के लिए सवाल उठाते रहेंगे !’

‘देश में फॉग चल रहा है’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पर शि‍वसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने नए सिर से निशाना साधा है। उन्होंने केंद्र सरकार के कश्मीर की स्थिति से निपटने के तरीके पर सवाल खड़े किए हैं। उद्धव ने कहा कि बीजेपी हिंदुओं की आकांक्षाओं को पूरा करने में ‘विफल’ रही है। यही नहीं, उन्होंने कहा कि देश की तस्वीर साफ नहीं है और ऐसा लग रहा है जैसे ‘फॉग’ चल रहा है !

‘घाटी में संकट में हैं हिंदू’

उद्धव ने दावा किया कि केंद्र और राज्य (कश्मीर) में सत्तासीन भाजपा ने इस पर जोर दिया कि अब से आगे हिंदुओं को निशाना नहीं बनाया जाएगा। लेकिन घाटी में हिंदू संकट में हैं। बता दें कि बीजेपी की सबसे पुरानी सहयोगी रही शिवसेना केंद्र और महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार में शामिल है। उन्होंने आगे केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए टेलीविजन पर एक बॉडी डियोडरेंट के विज्ञापन की चर्चा की और कहा, ‘क्या चल रहा है ? फॉग चल रहा है !’ उन्होंने कहा देश में इसी तरह की स्थिति है।

‘कश्मीरी हिंदुओं के साथ क्यों नहीं खड़े हुए पीएम’

ठाकरे ने कहा कि कोई नहीं समझ पा रहा है कि क्या हो रहा है और कौन कर रहा है ? शासन बदल गया, लेकिन क्या आम आदमी का जीवन बदला ? उनसे पूछा गया कि क्या वे मोदी को निशाना बना रहे हैं, ठाकरे ने कहा, ‘मैं समग्रता में देश के राजनीतिक नेतृत्व के बारे में बात कर रहा हूं। हमारे प्रधानमंत्री कश्मीर समेत देश के सभी राज्यों में जाते हैं। लेकिन वे इस समय कश्मीरी हिंदुओं के साथ क्यों नहीं खड़े हैं ?’

स्त्रोत : आज तक

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *