ऐसी घटना होने के लिए क्या यह भारत है अथवा पाकिस्तान ?
टेंभुर्णी : यहां की औद्योगिक क्षेत्र में स्थित जिंदाल स्टील कंपनी में छत्रपति शिवाजी महाराज का छायाचित्र लगाने के कारण १२० मजदूरों को काम से हटा दिया गया है ! इसलिए मदजूरों ने आस्थापन के विरोध में आंदोलन की नीति अपनायी है। (छत्रपति शिवाजी महाराज का छायाचित्र लगाने के कारण महाराष्ट्र में आंदोलन करना पडे, यह ‘महाराष्ट्र’ के लिए लज्जास्पद है ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
टेंभुर्णी पुलिसद्वारा कारखाने के प्रवेशद्वार के सामने पुलिस व्यवस्था की गई है। जिंदाल स्टील कंपनी में अन्य प्रांतों के अनेक श्रमिक काम पर हैं, जिनमें १२० स्थानीय हैं। इन मजदूरों ने छत्रपति शिवाजी महाराज का छायाचित्र लगा कर उसकी पूजा की। अतः कारखाने के अधिकारी एवं कामगारों में विवाद हुआ। तत्पश्चात पर्यवेक्षक श्री. जाधव ने संबंधित कामगारों से कहा कि, कारखाने में काम नहीं है, इसलिए वे काम पर न आएं। साथ ही उन्होंने पुलिस में एक लिखित परिवाद भी प्रविष्ट किया।
इस प्रकरण में शिवसेना के टेंभुर्णी नगरप्रमुख श्री. सुरेश लोंढे ने कहा कि, आनेवाले २ दिनों में स्थानीय मजदूरों को काम पर लेकर छत्रपति शिवाजी महाराज का छायाचित्र पुनः लगा कर कामगारों से क्षमायाचना करें, अन्यथा शिवसेना की ओर से आंदोलन किया जाएगा ! (शिवप्रेमी कामगारों के पक्ष में खडे रहनेवाले शिवसेना का अभिनंदन ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
कंपनी के मुख्य व्यवस्थापक श्री. मिश्रा ने बताया कि, जिंदाल कंपनी में काम न्यून होने से कुछ दिनों के लिए कामगारों को आने से मना किया गया है। छत्रपति शिवाजी महाराज के छायाचित्र के कारण कंपनी में कुछ नहीं हुआ है।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात