Menu Close

देवबंद (उत्तर प्रदेश) : धर्मस्थलों में तोडफोड ने लिया राजनीतिक रंग !

यूपी के देवबंद में नगर के दो धर्मस्थलों में हुई तोडफोड का प्रकरण

भाजपा सांसद राघव लखन पाल ने दिया अल्टीमेटम
भाजपा सांसद राघव लखन पाल ने दिया अल्टीमेटम

यूपी के देवबंद में नगर के दो धर्मस्थलों में हुई तोडफोड के मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है । भाजपा सांसद ने मूर्ति तोडनेवाले आरोपियों की ७२ घंटे में गिरफ्तारी और रासुका के तहत कार्रवाई नहीं होने पर महापंचायत घोषित कि है । जबकि कांग्रेस के विधायक ने मस्जिद को नुकसान पहुंचानेवालों पर ४८ घंटे में कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है !

भाजपा के नगराध्यक्ष गजराज राणा ने कहा कि, महापंचायत के आयोजन के लिए प्रशासन से अनुमति मांगी गई है । प्रशासन से स्वीकृति मिलने के बाद ही महापंचायत की जाएगी । वहीं, बजरंग दल के कार्यकर्ता तो गांव-गांव जाकर महापंचायत में भीड एकत्र करने में जुट गए हैं ।

छावनी में तब्दील हुआ देवबंद

सहारनपुर के सांसद राघव लखन पाल
सहारनपुर के सांसद राघव लखन पाल

एसडीएम डीपी सिंह ने बताया कि, महापंचायत के आयोजन का अनुमति पत्र उन्हें अभी नहीं मिला है । इस संबंध में उच्चाधिकारियों से विचार विमर्श किया जाएगा । महापंचायत के आयोजन और कांग्रेस विधायक माविया अली के ४८ घंटे के अल्टीमेटम को लेकर प्रशासन की सांसे फूली हुई हैं । किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए देवबंद को छावनी में बदला गया है ।

सीओ योगेंद्रपाल सिंह ने कहा कि, नगर की परिस्थिति बिगडने नहीं दिया जाएगा । परिस्थिति बिगाडनेवालों के विरुध्द पुलिस कडी कार्रवाई करेगी । वहीं इस पूरे प्रकरण को लेकर गुप्तचर जांच संस्था भी सक्रिय हैं ।

स्त्रोत : अमर उजाला

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *