सनातन पर संभाव्य बंदी का संकट !
श्री क्षेत्र त्र्यंबकेश्वर (नासिक) : पुरोहित संघ, श्री क्षेत्र त्र्यंबकेश्वर के अध्यक्ष श्री. प्रशांत गायधनी ने यह प्रतिपादित किया कि, ‘राज्य तथा केंद्र में जिन विचारों की सरकार है, उन विचारों का ही प्रसार सनातन संस्था कर रही है।
सरकार से यह अपेक्षा है, कि धारा ३७०, राम मंदिर, समान नागरी कानून त्वरित लागू करे !
यदि सरकार की ओर से डॉ. जाकीर नाईक के समान आतंकवाद एवं धर्मांतरण का समर्थन करनेवालों पर कार्रवाई नहीं की जाती, इस संदर्भ में किसी भी प्रकार का वक्तव्य नहीं दिया जाता, तो सरकार धर्मप्रसार करनेवाली सनातन संस्था पर प्रतिबंध की मांग कैसे कर सकती है ?
यदि सनातन संस्था पर बंदी की बात की गई, तो सरकारपद नष्ट होगा, सनातन संस्था को पुरोहित संघ का सहयोग है, और रहेगा !’
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात