हिन्दू जनजागृति समिति का ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ अभियान !
पेण : विगत १४ वर्षों से हिन्दू जनजागृति समिति राष्ट्रध्वज के होनेवाले अनादर के विरोध में एक ‘राष्ट्रकर्तव्य’ के रूप में प्रबोधन कर रही है।
स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष्य में होनेवाले राष्ट्रध्वज के अनादर को रोकने के लिए मुंबई उच्च न्यायालय के आदेशानुसार कार्रवाई करने के संदर्भ में तहसिलदार श्रीमती वंदना मकु एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारी श्री. अशोक जगदाळे को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
ज्ञापन प्रस्तुत करते समय शिवसेना के पेण तहसील प्रमुख श्री. नरेश गावंड, विश्व हिन्दू परिषद के ह.भ.प. दशरथ भोपतराव महाराज, सनातन संस्था के सर्वश्री दिलदास म्हात्रे, किशोर दिवेकर, अरुण भोईर, हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से श्री. जगन्नाथ जांभळे एवं श्रीमती शशिकला ठाकुर, श्री. दिगंबर नागोशे, साथ ही समिति के धर्मशिक्षा वर्ग में आनेवाले श्री. रोहिदास नाईक, श्रीमती कुंदा मोकल एवं श्रीमती रोहिणी ठाकुर उपस्थित थे।
क्षणचित्र
१. तहसीलदार श्रीमती वंदना मकु ने वहां के कर्मचारी से कहा कि, ‘हमें इस ज्ञापन को हमारी अगली बैठक में लेना है !’
२. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘आप यह कार्य हमसे भी अधिक अच्छे प्रकार से कर रहे हैं !’
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात