सनातन संस्था पर संभाव्य प्रतिबंध
नासिक : सनातन संस्था धर्मप्रसार का कार्य कर रही है। सनातन संस्था आनेवाली पीढी को उसके जीवन का मार्ग दिखाने का कार्य कर रही है।
अतः पुरोगामी अथवा अन्य किसी के भी दबाव में आकर सनातन संस्था पर प्रतिबंध नहीं लगाया जा सकता। संस्था पर कोई भी आरोप नहीं सिद्ध हुआ है। इस संस्था को समाज के अनेक लोग सम्मान देते हैं।
यदि ऐसी संस्था के साथ अन्याय हुआ, तो हम सनातन संस्था के साथ रहेंगे। आनंद आखाडा के अध्यक्ष स्वामी सागरानंद सरस्वती महाराजजी ने ऐसा वक्तव्य दिया।
श्री क्षेत्र त्र्यंबकेश्वर में स्थित स्वामी सागरानंद सरस्वती महाराजजी के आश्रम में सनातन संस्था के श्री. शैलेश पोटे तथा हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. शशिधर जोशी ने उनसे भेंट की, उस समय वे बोल रहे थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात