नागपुर : १५ अगस्त को प्लास्टिक के ध्वज क्रय किए जाते हैं और उसके पश्चात उन्हें मार्ग में कहीं भी फेंका जाता है । इससे ध्वज का अनादर होता है । उस दृष्टि से प्रबोधन हो, साथ ही प्लास्टिक ध्वजों के विक्रय (बिक्री) पर प्रतिबंध लगाया जाए, इसलिए नागपुर शहर के निवासी उपजिलाधिकारी श्री. पाटिल को हाल ही में निवेदन सौंपा गया । इस समय हिन्दू जनजागृति समिति के सर्वश्री अतुल आर्वेन्ला, अभिजीत पोलके, संकेत चिंचोळकर उपस्थित थे ।
इस समय श्री. पाटिल ने कहा कि, आपके द्वारा किया जा रहा यह कार्य अच्छा है तथा इस कार्य की अत्यंत आवश्यकता है । इस निवेदन को मैं शिक्षामंत्री श्री. विनोद तावडे को भेज रहा हूं । इसी प्रकार का निवेदन नागपुर शहर के पुलिस उपायुक्त को भी सौंपा गया ।
संदर्भ : दैनिक सनातन प्रभात