Menu Close

सनातन पर की जानेवाली संभाव्य बंदी का विरोध करने हेतु समय आने पर पथ पर भी उतरेंगे ! – चैतन्य छत्रेगुरुजी

बेलगांव पुरोहित संघ की ओर से सनातन पर की जानेवाली संभाव्य बंदी का विरोध करने हेतु पत्रकार परिषद सनातन को दृढता से सहयोग देने के लिए सिद्ध पुरोहित तथा उपरी ग्रामपंचायत के आभार !

दायीं ओर से श्री. वसंत जोशीगुरुजी, श्री. चैतन्य वासुदेव छत्रेगुरुजी, श्री. हृषिकेश हेर्लेकरगुरुजी, श्री. संजय वाळवेकरगुरुजी, श्री. महेश कडवाडकरगुरुजी

बेलगांव : यहां के अनसूरकर गली, छत्रेवाडा में ३० जुलाई को बेलगांव पुरोहित संघ की ओर से सनातन संस्था पर की जानेवाली संभाव्य बंदी का विरोध करने हेतु पत्रकार परिषद का आयोजन किया गया था । उस समय श्री. चैतन्य छत्रेगुरुजी ने अपने वक्तव्य में यह चेतावनी दी कि, सनातन का कार्य हिन्दुओं को प्रेरणा देनेवाला है । ऐसा होते हुए भी उनके साधकों को अकारण कष्ट दिए जा रहे हैं । कोई भी आरोप सिद्ध न होते हुए भी पुरोगामी सनातन पर बंदी डालने का शोरगुल क्यों कर रहे हैं ? हम पुरोहित सदस्यों का सनातन संस्था को पूरी तरह से सहयोग है । समाज को दिशा देनेवाली संस्था पर बंदी डालने की घटना का हम पूरी तरह से विरोध प्रदर्शित करते हैं । इसके लिए समय आने पर हम आंदोलन भी करेंगे ।’ व्यासपीठ पर उपस्थित अन्य गुरुजी ने भी सनातन के कार्य की प्रशंसा करते हुए सनातन संस्था को सहयोग प्रदर्शित किया ।

श्री. चैतन्य वासुदेव छत्रेगुरुजी ने कहा कि, समाज में धर्म का प्रबोधन कर धर्माचरण के कृत्य किस प्रकार करना ? इस संदर्भ में मार्गदर्शन कर धर्मजागृति करनेवाली सनातन संस्था हिन्दुओं को अभिमान प्रतीत हो, ऐसी संस्था है; किंतु कुछ पुरोगामी राजनीतिक उद्देश्य से प्रेरित होकर सनातन संस्था पर बंदी डालने के लिए दबाव डाल रहे हैं ।’

अन्य पुरोहितों द्वारा सनातन के संदर्भ में व्यक्त किए गए प्रशंसोद्गार

१. श्री. हृषिकेश हेर्लेकरगुरुजी – सनातन संस्था के माध्यम से ईश्वर का धर्मरक्षा का अवतारी कार्य आरंभ है !

२. श्री. वाळवेकरगुरुजी – वर्तमान कलियुग में सनातन प्रभात के माध्यम से धर्मरक्षा का कार्य प्रभावी रूप से आरंभ है ।

३. श्री. महेश कडवाडकरगुरुजी – सर्वधर्मसमभाव के नाम पर तथाकथित पुरोगामियों द्वारा हिन्दू तथा हिन्दू संगठनों को अपकीर्त करने का षडयंत्र रचा जा रहा है । सनातन के संदर्भ में भी वही हो रहा है ।

४. श्री. वसंत जोशीगुरुजी – समाज में निरपेक्ष रूप से धर्मप्रसार तथा हिन्दुओं के प्रभावी संगठन हेतु प्रयास करने वाली एकमात्र संस्था अर्थात् सनातन संस्था !

क्षणिकाएं : पत्रकार परिषद का प्रारंभ वेदमंत्रपठन से हुआ तथा अंत में श्री गणेश के चरणों में कृतज्ञता व्यक्त की गई ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

 

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *