सूरत : एक वीडियो में लव जिहाद को नकारात्मक तरीके से दिखाने के कारण आक्रोशित अल्पसंख्यक समुदाय के लगभग २०० लोग सूरत के लिंबायत पुलिस थाने में घुस गए और क्लिप रिकॉर्ड करने और उसे फैलाने वाले लोगों के विरुध्द कार्रवाई की मांग की ।
लिंबायत पुलिस थाने के निरीक्षक बी. एम. परमार ने कहा कि, भीड को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस ने रविवार रात लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के कम से कम २४ गोले छोडे । उन्होने आगे कहा, ‘समुदाय के लगभग २०० स्थानीय लोगों ने पुलिस थाना घेर लिया और अपराधियों के विरुध्द तत्काल कार्रवाई की मांग की । हमने भीड के विरुध्द दंगा करने के लिए प्राथमिकी दर्ज की है । अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है ।’
बता दे कि, वीडियो रविवार को व्हाट्सऐप पर वायरल हो गया था । वीडियो में तीन लोग अल्पसंख्यक समुदाय के दो युवकों को उनका किराए का घर खाली कर क्षेत्र छोडने के लिए धमकाते दिख रहे हैं । वे लडकों को धमकाते हुए उनसे कह रहे हैं कि, उनके लोग लव जिहाद में शामिल हैं ।
परमार ने कहा, ‘हमने अब तक वीडियो बनाने वाले आरोपियों की पहचान या गिरफ्तारी नहीं की है । वीडियो क्यों बनाया गया, क्यों उसे फैलाया गया, यह जांच का विषय है ।’
स्त्रोत : एनडीटीव्ही इंडिया