Menu Close

आंध्रप्रदेश : समिति के Website को बंद करने के विरोध में भाग्यनगर में समिति ने की पत्रिका परिषद्

अधिक भाद्रपद शु. ९, कलियुग वर्ष ५११४


भाग्यनगर : २५ अगस्त शनिवार को नगर के एन. एस. एस. के पत्रिका भवन में दोपहर १२ बजे समिति ने पत्रिका परिषद् लिया. HJS Website को सरकार ने बंद करने के विरोध में इस पत्रिका परिषद् को लिया गया.

समिति के आंध्र प्रदेश राज्य के समन्वयक श्री चेतन जनार्दन इन्होने ने इस सन्दर्भ में कहा, “असम और मुंबई में जो मुसलमानों ने दंगे किये इसका मूल कारण है इस्लामिक Websites और Media. सरकार उनको बंद करने की जगह राष्ट्रवादी समिति के Website को बंद कर दिया. और यह करने से पहले सरकार ने ना हमें बताया और नाही कोई क़ानूनी स्थर पे सूचना दी. ”

एक पत्रकार के प्रश्न को उत्तर देते हुवे श्री जनार्दन ने कहा, “हमने अपने Website में वही विषय डाला है जो अन्य पत्रिकाओ ने छापा है. भारत में जमात-ए-इस्लामी, जैश-ए-मोहम्मद जैसे अनेक इस्लामी जिहादी Website आज भी चालू है. इन इस्लामिक Website को देखके ही मुसलमानों ने भारत में दंगे किये. लेकिन यह विषय सरकार के ध्यान में नहीं आता.”

आंध्र प्रदेश उच्छ न्यायालय के अधिवक्ता हिन्दुत्ववादी श्री गंगाधर गौड़ इन्होने कहा, “मुसलमानों ने पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिन मनाया लेकिन सरकार ने कुछ नहीं किया, अनेक आतंकवाद हमले हुए फिर भी सरकार ने कुछ नहीं किया. और अब राष्ट्रवादी हिन्दू जनजागृति समिति के Website को बिना बताये बंद कर दिया. यह सरकार कानून के विरोध कृति कर रही है. ऐसा ही चला तो समिति आगे और व्यापक स्थर पे इसका विरोध करेगी”.

इस पत्रिका परिषद् में तेलुगु देसम पार्टी के पार्षद और श्री राम युवा सेना के प्रमुख प्रखर हिन्दूवादी श्री ठाकुर राजा सिंह भी उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *