चेन्नई : योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि चैरिटी करने वाले ईसाई धर्मांतरण में भी संलिप्त हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हिंदू इस तरह के काम से दूर रहते हैं। आठवें हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा मेला २०१६ का रामदेव ने यहां उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा, “वे सेवा करते हैं। स्कूल, कॉलेज और अस्पताल चलाते हैं। इसके साथ ही धर्मांतरण भी कराते हैं। हम मुफ्त में योग सिखाने सहित कई सेवा करते हैं। लेकिन हम किसी का धर्म परिवर्तन नहीं कराते हैं, लोगों के जीवन में बदलाव जरूर लाते हैं।” उन्होंने कहा कि लोगों को अक्सर ईसाइयों से चैरिटी सीखने के लिए कहा जाता है।
लेकिन लाखों हिंदू साधु और चैरिटेबल ट्रस्ट भी उसी तरह की सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने इस धारणा का भी खंडन किया कि हिंदुवाद किसी के भी साथ खास कर दलितों के साथ भेदभाव करता है। उन्होंने स्वदेशी उत्पादों के इस्तेमाल की वकालत की और कहा कि पतंजलि उत्पादों की बिक्री से होने वाली आय वह चैरिटी के लिए खर्च करेंगे।
स्रोत : जागरण