हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा आयोजित सरखेल कान्होजी आंग्रे के स्मृतिप्रीत्यर्थ हिन्दुसंगठन मेला !
सनातन हिन्दू संस्कृति टिकाए रखने का दायित्व हम सभी के ऊपर है ! – श्री. रघुजीराजे आंग्रे, सरखेल कान्होजी आंग्रे के वंशज
रामनाथ (अलिबाग) : सरखेल कान्होजी आंग्रे के स्मृतिप्रीत्यर्थ हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा ३१ जुलाई को यहां आयोजित हिन्दुसंगठन मेले में सरखेल कान्होजी आंग्रे के ९वें वंशज श्री. रघुजीराजे आंग्रे ने संबोधित किया।
अपने वक्तव्य में उन्होंने यह प्रतिपादित किया कि, सनातन हिन्दू संस्कृति की नींव दृढ है, अतः अनेक आक्रमणों के पश्चात भी अभी तक सनातन धर्म टिका हुआ है। आज तक हिन्दू धर्म पर अनेकविध प्रकार के आक्रमण हुए हैं। धर्म टिकाए रखने के लिए आनेवाली पीढी को मार्गदर्शन करने का दायित्व हम सभी के ऊपर है।
आज मेकॉले प्रणित शिक्षापद्धति के कारण हम मानसिक दास्यता में फंसे हैं। उससे मुक्त होकर स्वत्व का भान रखना आवश्यक है।
इस अवसर पर समिति के श्री. योगेश ठाकुर तथा हिन्दू विधिज्ञ परिषद के श्री. विक्रम भावे ने भी मार्गदर्शन किया।
‘राष्ट्र एवं धर्म’कार्य की अगली दिशा हेतु बैठक का आयोजन
दिनांक : ३ अगस्त २०१६
स्थल : ब्राह्मण आळी, श्रीराम मंदिर, रामनाथ (अलिबाग)
समय : सायंकाल ६ बजे
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात