विजयपुर (कर्नाटक) में सनातन संस्था के समर्थन में पत्रकार परिषद
विजयपुर : भारत पर प्रतिदिन आक्रमण करनेवाले जिहादी आतंकियों पर पहले प्रतिबंध लगाना चाहिए। उसे छोडकर भारतीय संस्कृति का भरण-पोषण करनेवाली सनातन संस्था पर प्रतिबंध लगाना मानवता का लक्षण नहीं है ! हिन्दुस्थान मरुनाकरन संस्था के अध्यक्ष डॉ. आनंद कुलकर्णी ने यहां आयोजित पत्रकार परिषद में ऐसा प्रतिपादित किया।
हिन्दूद्वेषियोंद्वारा बार-बार सनातन संस्था पर प्रतिबंध लगाने की मांग की जा रही है। इसके विरोध में यहां के हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों की ओर से इस पत्रकार परिषद का आयोजन किया गया था।
इस समय विख्यात अधिवक्ता श्री. तुळशीराम सूर्यवंशी ने कहा कि, सनातन संस्था एक आध्यात्मिक संस्था है। वह समाज में धर्मप्रसार के आधार पर समाज में व्याप्त अयोग्य आचरण को रोक कर उत्तम समाज की स्थापना का कार्य कर रही है। अतः ऐसे संगठन पर प्रतिबंध लगाना अयोग्य है।
छत्रपति फाऊंडेशन के संस्थापक श्री. किरण काळे ने कहा कि, सनातन संस्था सभी हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के लिए ‘मातृस्थान पर’ है ! वह सभी हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों को धर्माचरण के विषय में मार्गदर्शन करती है। अतः किसी भी कारण वश इस संस्था पर प्रतिबंध नहीं लगाना चाहिए।
यदि ऐसा हुआ, तो तीव्र आंदोलन चलाया जाएगा !
इस परिषद में श्रीराम सेना के संचालक श्री. आनंद कुलकर्णी, विश्व हिन्दू युवा सेना के अध्यक्ष श्री. संतोष विश्वकर्मा आदि धर्माभिमानी उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात