कारवार (कर्नाटक) में हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनोंद्वारा पत्रकार परिषद
सनातन संस्था पर प्रतिबन्ध लगाना अनुचित – कारवार (कर्नाटक) के हिन्दू धर्माभिमानी
कारवार (कर्नाटक) : कुछ हिन्दू विरोधियों ने सनातन संस्था पर प्रतिबन्ध लगाने की मांग की है। इस मांग के विरोध में कारवार में हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों ने यहां के भद्र होटेल में हाल ही में एक पत्रकार परिषद का आयोजन किया था।
इस परिषद को विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष श्री. बी.जी. मोहन, सिद्धिविनायक मंदिर के न्यासी श्री. उल्हास मुंज, जगद्गुरु श्री नरेंद्राचार्यजी महाराज संप्रदाय के श्री. संतोष महालसेकर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के श्री. रवि राव, श्री. रामदास कुडतरकर, श्री. प्रशांत पेडणेकर, श्रीमती धनलक्ष्मी हळदणकर आदि हिन्दुत्वनिष्ठ उपस्थित थे।
इस परिषद में सभी हिन्दुत्वनिष्ठों ने सनातन संस्था पर की जानेवाली संभाव्य प्रतिबन्ध की मांग का तीव्र शब्द में निषेध व्यक्त किया।
उस समय श्री. बी.जी. मोहन ने बताया, कि यदि पुरोगामियों के मन में कुछ संदेह है, तो वे न्यायालय में जा सकते हैं। केवल दोषारोपण करना अनुचित है। श्री. रामदास कुडतकर ने बताया, कि सनातन संस्था पर प्रतिबन्ध लगाने की मांग करना ही अनुचित बात है !’
श्री. रवि राव ने बताया कि, सनातन संस्था एक आध्यात्मिक संस्था है, यह समाज सहाय्य एवं राष्ट्ररक्षा का कार्य करती है। वह समाज को, धार्मिक कृत्यों के पीछे क्या शास्त्र है, इस संदर्भ की जानकारी देती है।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात