पुणे, ११ अगस्त (वार्ता.) – पं. दीनदयाल उपाध्याय नागरी सहकारी पतसंस्थाकी ओरसे हिंदु हुतात्मा अरुण कदमके नामसे दिए जानेवाले पुरस्कार वितरण समारोहमें ‘हिंदु राष्ट्र सेना’ के अध्यक्ष श्री. धनंजय देसाईने कहा कि केंद्रशासनद्वारा प्रस्तुत ‘सांप्रदायिक एवं लक्ष्यित हिंसाविरोधी अधिनियम २०११’ कानून अर्थात् हिंदुओंको सदाके लिए मिटानेका विदेशी षड्यंत्र है । यह कानून तिस्ता सेटलवाड, सोहराबुद्दीन आदि देशद्रोहियोंद्वारा बनाया गया है । यह कानून लागू होनेपर हिंदुओंपर अधिक मात्रामें अन्याय होगा । परिणामतः अंतिम रूपसे राष्ट्रका ही घात होगा । राज्यकर्ता कायर हैं इसलिए इसके विरोधमें वे कुछ भी नहीं करेंगे । इसलिए अब हिंदुओंको ही इस कानूनके विरोधमें कृति करनी होगी । हिंदुओंको हिंदुत्व टिकाने हेतु इस कानूनके विरोधमें पूरे देशमें भारी मात्रामें अभियान चलाना होगा । इस अवसरपर पतसंस्थाके अध्यक्ष श्री. मिलिंद एकबोटे, विश्वहिंदु परिषदके श्री. नंदकिशोर एकबोटे आदि श्रेष्ठगण उपस्थित थे । इस वर्षका यह पुरस्कार गोखलेनगरके हिंदुत्ववादी श्री.दत्ताजी धोत्रेको शाल, श्रीफल एवं सम्मानचिन्हके रूपमें प्रदान किया गया । जनवाडीके श्री मारुतिमंदिरमें यह समारोह कल संध्या समयमें संपन्न हुआ ।
स्रोत : Dainik Sanatan Prabhat