-
पन्हाळा तहसिल के केर्ले गांव में ‘हिन्दूसंघटन मेला’
-
२०० से भी अधिक हिन्दू धर्माभिमानियों की उपस्थिति में संपन्न !
कोल्हापुर : हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ३१ जुलाई के दिन केर्ले (तहसिल पन्हाळा) यहां के श्री हनुमान मंदिर में एक हिन्दू संघटन मेले का आयोजन किया गया था।
इस मेले में संबोधित करते हुए शिवसेना के उपजिलाप्रमुख श्री. संभाजी भोकरे ने कहा कि, कश्मीर में वर्तमान स्थिति अत्यंत दयनीय है। वहां प्रतिदिन आतंकी घटनाएं हो रही हैं। वहां के हिन्दू संकट में हैं।
आगे उन्होंने सनातन पर संभाव्य प्रतिबंध के संदर्भ में कहा कि, सनातन संस्था समाज को धर्मशिक्षा दे रही है; इसलिए हम सनातन संस्था के साथ हैं। यहां पर उपस्थित सभी धर्माभिमानियों को भी दृढता के साथ सनातन संस्था के साथ रहना चाहिए।
साथ ही उन्होंने कहा कि, वर्तमान में बालभारती की ४ थी कक्षा की पाठयपुस्तक के माध्यम से छोटे छोटे बच्चों को अयोग्य इतिहास सिखाया जा रहा है। इस पाठयपुस्तक में ‘अफजलखान वध’ के चित्र को हटा कर ‘छत्रपति शिवाजी महाराज अफजलखान से भेंट दें रहें हैं’ ऐसा गलत चित्र प्रकाशित कर अयोग्य इतिहास सिखाया जा रहा है।
इस मेले में २०० से भी अधिक हिन्दू धर्माभिमानी उपस्थित थे।
इस मेले में, श्री. अमोल कुलकर्णी ने ‘स्वसंरक्षण प्रशिक्षण – समय की आवश्यकता’, इस विषय पर तो, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. किरण दुसे ने ‘सामाजिक समस्या – संगठित रूप से प्रतिकार एवं उपाय कैसे करें’ इस विषय पर मार्गदर्शन किया।
श्री. अमोल कुलकर्णी एवं श्री. किरण दुसे को श्री. रणधीर किल्लेदार ने, तो श्री. संभाजी भोकरे को श्री. विक्रमसिंह माने ने सम्मानित किया। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य श्री. तानाजी आंग्रे, साथ ही स्थानिक हिन्दू धर्माभिमानी श्री. सागर कोळी एवं श्री. रामभाऊ मेथे को भी सम्मानित किया गया।
क्षणचित्र
१. ५ से १० वर्ष आयु के बच्चों ने भी, पुरे दिन भर मेले में कार्यरत रहते हुए अपना योगदान दिया !
२. धर्मशिक्षा वर्ग में आनेवाले युवकों ने इस मेले की पूर्वसिद्धता की। युवकों ने मेले के लिए ध्वनि यंत्रणा, विद्युत यंत्रणा साथ ही सभागृह उपलब्ध कराने में सहायता की !
३. मेले में, आसपास के प्रयाग, चिखली, पडवळवाडी, पोरली एवं वडणगे इन गांवों के हिन्दू धर्माभिमानी भी उपस्थित थे !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात