सनातन को संतों के आशीर्वाद
राणेबेन्नुरु (कर्नाटक) : हम अनेक वर्षों से सनातन संस्था से परिचित हैं। मेरा उनसे अति निकट का संपर्क है। यह संस्था समाज, राष्ट्र एवं सनातन भारतीय संस्कृति के लिए महान कार्य कर रही है।
छोटे बच्चों के लिए बालसंस्कारवर्ग आयोजित कर उनमें उत्तम संस्कार बोने में संस्था की प्रमुख भूमिका है। इसके साथ संस्थाद्वारा समाज में आध्यात्मिक चेतना जागृत की गई है। निरपेक्षता एवं प्रामाणिकता से समाज की सेवा करनेवाली सनातन संस्था का कार्य अत्युत्तम है, जिससे हमें अत्यंत आनंद हुआ है। इस संस्था का कार्य ऐसे ही निरंतर आगे चलता रहे, यही शुभकामना !
कर्नाटक के राणेबेन्नुरु के सिद्धारूढ मठ के श्री मल्लय्या स्वामी ने सनातन संस्था को ऐसे आशीर्वचन दिए हैं।
कुछ हिन्दू विरोधियों की ओर से सनातन संस्था पर प्रतिबंध लगाने की मांग की जा रही है। इस पार्श्वभूमि पर संस्था के साधक एवं पतंजली योग समिति के कार्यकर्ताओं ने स्वामीजी से भेंट की थी। उस समय स्वामीजी ऐसा बोल रहे थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात