Menu Close

कोयंबटूर – एकसाथ ८०० स्कूली छात्रों ने किया वेदों का पाठ

ved_recitation

कोयंबटूर – तमिलनाडु के कोयंबटूर में स्‍कूली छात्राें ने एक अनोखा विश्‍व रिकॉर्ड बनाने बनाया। यहां ८०० स्‍कूली छात्रों ने दो घंटों तक वेदों का पाठ किया।

इस कार्यक्रम का मुख्‍य उद्देश्‍य लोगों को धर्म के नाम पर एकजुट करना था। इस कार्यक्रम में खास बात यही रही कि इसमें सभी धर्मों के छात्रों ने हिस्‍सा लिया।

इन छात्रों में एक मुसलमान छात्रा मरियम फातिमा का कहना है कि मुस्लिम होने के बावजूद उसे वेदों का पाठ करना अच्‍छा लगता है। इससे न सिर्फ मन को शांति मिलती है, अपितु दिमागी शक्ति भी तेज होती है।

देश में जाति भेदभाव और धर्म के नाम पर अलग होने वाले लोगों को एकजुट करने के लिए अनेकों प्रयास किए जाते रहे हैं। यहां के छात्रों ने भी एकसाथ इतनी संख्‍या में एकत्र होकर लोगों को एक होने का संदेश दिया है।

स्त्रोत : इनाडू हिन्दी

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *