क्या कभी, प्रशासनद्वारा कभी अन्य पंथियों के संदर्भ में ऐसी कार्रवाई करने का साहस दिखाया गया है ?
चिपळूण : सार्वजनिक निर्माण-कार्य विभाग के अधिकारियोंद्वारा खाडीपट्टा के हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन एवं शिवसेना के नेतृत्व में कोंढे-करंबवणे उपमार्ग पर फहराया हुआ भगवा ध्वज एवं चबूतरा अवैधानिक सिद्ध कर दंगा नियंत्रण दल एवं बडी पुलिस फौज की निगरानी में २८ जुलाई को रात्रि ११ बजे हटाया गया।
अतः परिसर के हिन्दुत्वनिष्ठ तीव्र रूप से संतप्त हो गए हैं। इस कार्रवाई के समय चिपळूण के तहसीलदार भी उपस्थित थे।
इस संदर्भ में शिवसेना विधायक श्री. सदानंद चव्हाण एवं जिलाप्रमुख श्री. सचिन कदम की उपस्थिति में आगे की दिशा निश्चित करने हेतु शिवसेना एवं हिन्दुत्वनिष्ठोंद्वारा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कोंढे-करंबवणे उपमार्ग के परिसर के अन्य अवैधानिक निर्माण पर सार्वजनिक निर्माण-कार्य विभागद्वारा ऐसी ही तत्परता के साथ कार्रवाई करने की मांग की गई है !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात