-
धर्मरक्षण हेतु सक्रिय धर्मशिक्षण वर्ग की महिलाओं का अभिनंदन !
-
हिन्दू जनजागृति समिति के धर्मशिक्षण वर्ग के धर्माभिमानी महिलाओं के प्रबोधन का परिणाम !
सानपाडा : यहां के सेक्टर ४ में शिव त्रिवेणी गॅलेरिया भवन में धर्मशिक्षण वर्ग की महिलाओं के प्रबोधन के पश्चात सीढियों के कोने में हिन्दू देवताओं के छायाचित्रवाली टाईल्स निकाल दी गई ! (आज धर्मशिक्षण के अभाव के कारण ही लोग सीढियों में देवताओं की टाईल्स लगाते हैं। इसके लिए हिन्दुओं को धर्मशिक्षण देना अत्यंत आवश्यक है। – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
अधिवक्ती श्रीमती पूनम चव्हाण ने यह विषय प्रबोधन करते हुए प्रस्तुत किया। उनके साथ धर्मशिक्षण वर्ग की श्रीमती मनीषा खैरे, श्रीमती पूनम जाधव, श्रीमती कविता बोराडे भी सक्रियता से सम्मिलित हुई थीं। श्रीमती स्वाती सणस ने ‘सभी संगठित हो’, इस हेतू प्रयास किया।
थुंकना मना है …
धर्मशिक्षण की अभाव से इस पर निकाले गये उपाय …
सीढियों एवं कोने में में कोई भी पान की पिक तथा थूक न डाले, इसलिए टाईल्स लगाई गई थी, हिन्दू जनजागृति समिति के धर्मशिक्षण वर्ग में आनेवाली महिलाओं को यह सूचना प्राप्त होते ही, उन्होंने गॅलेरिया भवन के व्यवस्थापन से संबंधित श्री. सानप तथा श्री. सालियन से भेंट की। देवताओं की टाईल्स लगाने से किस प्रकार उनका अनादर होता है, यह बताकर उसे निकालने की विनती की। उन दोनों ने भी सकारात्मक प्रतिसाद दिया; किंतु वहां की महिलाओंद्वारा प्रारंभ में विरोध प्रदर्शित किया गया।
धर्मशिक्षण वर्ग की महिलाओंद्वारा प्रबोधन करने के पश्चात उन महिलाओं ने भी टाईल्स निकालने की लिए स्वीकृति प्रदर्शित की।
तदनुसार एक सप्ताह के पश्चात सीढियों की टाईल्स निकाली गई।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात