कराची – पाकिस्तान के कराची में गुरुवार को एक हिंदू डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान डॉक्टर प्रीतम लखवानी के रूप में हुई है। उनकी उम्र ५६ वर्ष थी और वो पूर्वी गार्डन में रहते थे।
गुरुवार को पाक कॉलोनी में बारा रोड पर एक हमलावर ने उनके सीने में गोली मार दी। उपचार के लिए उन्हें तुरंत अब्बासी शहीद अस्पताल ले जाया गया वहां से उन्हें अगा खान विश्वविद्यालय अस्पताल में स्थलांतरित किया गया। जहां उनकी मौत हो गई।
लखवानी के बेटे राकेश कुमार ने बताया ‘घटना के समय वो अपने क्लीनिक से घर लौट रहे थे। किसी ने उनके फोन से मुझे कॉल किया और बताया की पिता जी की हत्या कर दी गई है।’
राकेश के अनुसार, उनके पिता की ना किसी से शत्रूता थी और ना ही उन्हें कोई धमकी मिली थी। वो पिछले १५ सालों से अपना क्लीनिक चला रहे थे।
फिलहाल पुलिस इस हत्या की जांच में जुट गई है। हालांकि, उनकी हत्या की वजहों का अभी तक पता नहीं चला है। मामले में केस दर्ज कर लिया गया है।
बता दें कि, पाकिस्तान में पिछले कुछ समय से हिंदूओं को निशाना बनाया जा रहा है। बीते सप्ताह भी कराची के एक अस्पताल में ३२ वर्षीय हिंदू डॉक्टर अनिल कुमार मृत पाए गए थे। इससे पहले, हिंदू समुदाय के दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
स्त्रोत : जागरण