Menu Close

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरक्षकों को बताया गुंडा, भडकी हिंदू महासभा ने दी चेतावनी

New Delhi: Prime Minister Narendra Modi addressing the Inaugural Session of Assistant Secretaries (IAS Officers of 2014 batch), in New Delhi on Tuesday. PTI Photo / PIB (PTI8_2_2016_000117A)

नर्इ देहली – ऊना में दलितों की पिटाई और राजस्थान की गौशाला में सैकडो गायों की मौत के बाद शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टाउनटॉल बैठक में ‘गाय के नाम पर हो रही सियासत’ पर चुप्पी तोडी। प्रधानमंत्री ने कहा कि, कथित गौरक्षकों की हरकतों से मुझे बहुत गुस्सा आता है। ये रात में अपराधी होते हैं और दिन में गौरक्षक बन जाते हैं। कथित गौरक्षकों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चेतावनी के बाद हिंदू महासभा ‘प्रधानसेवक’ के खिलाफ खडी हो गई है।

अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि, यदि गौरक्षा में कुछ घटनाएं हो जाती हैं तो मारपीट करने वालों को जेल भी भेजा जाता है, किंतु ७०-८० प्रतिशत लोगों को अपराधी कहना गलत हैं।

शर्मा ने कहा, ‘२०१४ के चुनाव में मोदी ने गोहत्या पर रोक लगाने का विश्वास दिलाया था, किंतु गोहत्या बढ गई है। यदि एक भी गोरक्षक गिरफ्तार हुआ तो हम इसका कडा विरोध करेंगे। मोदी संसद में ध्यान भटकाने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं।’

स्त्रोत : अमर उजाला

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *