अद्यायावत
सारण / छपरा : मकेर में आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के मामले में मुख्य अभियुक्त दक्षिण टोला निवासी मोबारक हुसैन ने बुधवार को महाराष्ट्र के कल्याण जिला स्थित थाने में आत्मसमर्पण कर दिया है। चुकी आरोपित के खिलाफ बिहार के छपरा से गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था इसलिए उसके आत्मसमर्पण करते ही तत्काल उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
चलेगा स्पीडी ट्रायल
इसके लिए सारण के एक पुलिस उपनिरीक्षक को हवाई जहाज से कल्याण भेजा गया है। पूर्व में भी दो पदाधिकारी भेजे जा चुके है। मुख्य अभियुक्त के खिलाफ मुकदमे की स्पीडी ट्रायल सुनवाई होगी। दोनो पदाधिकारियों ने सम्मेलन में कहा कि जिले में वातावरण शांत होने के कारण देर रात तक इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी जायेंगी। किंतु इंटरनेट के संचालकों की गतिविधियों पर प्रशासन की पूरी नजर रहेगी। यदि इंटरनेट का उपयोग कर किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक छायाचित्र, या लिखित संदेश भेजते है तो भेजने वाले तथा प्राप्त करने वालों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
स्त्रोत : प्रभात खबर
८ अगस्त २०१६
बिहार : हिन्दु देवी-देवताओं की अश्लील तस्वीरें वायरल होने पर भडकी हिंसा
-
हिन्दुआेंके धार्मिक भावनाआेंकी तुरंत दखल न लेते हुए उन्हें आन्दोलन करने के लिए विवश करनेवाला प्रशासन इस हिंसा के लिए उत्तरदायी है ! – सम्पादक, हिन्दूजागृति
-
आरोपीयोंके विरूद्ध अपराध प्रविष्ट करने के २ दिन पश्चात भी पुलिसद्वारा कोर्इ कार्यवाही नहीं !
-
धार्मिक स्थलोंपर पथराव
पटना : बिहार के मकेर थानाक्षेत्र में एक युवकद्वारा सोशल मीडिया पर हिन्दु देवी-देवताओं की अश्लील तस्वीरें और वीडियो वायरल होने के बाद आक्रोशित हिन्दू सडकों पर उतर आए हैं। पूरे शहर में जगह-जगह हिंसा की खबरें हैं। प्रशासन ने एहतियातन सारण और सिवान जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद करने की घोषणा की है।
छपरा के साहेबगंज क्षेत्र में सबसे ज्यादा तनाव व्याप्त है जहां दोनों पक्ष ने एक दूसरे के धर्म स्थलों पर आक्रमण बोलते हुए पत्थरबाजी की और एक-दूसरे पर जमकर लाठी डंडे बरसाए। बम फोडे गए और धार्मिक स्थल में आग लगा दी गई। इस घटना के बाद प्रशासन ने पूरे शहर में फ्लैग मार्च किया है।
हिंदू संगठनों में इस मामले को लेकर काफी आक्रोश है। संगठनों ने आज छपरा बंद का आवाहन किया है। सुबह से ही छपरा के नगरपालिका चौक पर बजरंग दल के कार्यकर्ता जुटे हुए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है।
शुक्रवार को इस मामले को लेकर दिनभर हंगामा हुआ और दुकानें बंद रहीं। पूरे परसा बाजार और मकेर में सन्नाटा छाया रहा। पुलिस मामले को नियंत्रित करने का लगातार प्रयास कर रही है। कुछ जगहों पर पुलिस ने भीड को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोडे।
दो दिनों पूर्व परसा थाना क्षेत्र के बलहा गांव निवासी युवक के मोबाइल पर देवी-देवताओं के चित्र के साथ अश्लील हरकत करने की फोटो व वीडियो दूसरे युवक ने भेजा था। उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर वीडियो भेजनेवाले युवक की पहचान कर ली। पहचान के बाद शिकायत परसा व मकेर थाना पुलिस से की गई।
दो दिनों में कोई कार्रवाई नहीं होने के बाद युवकों ने इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को दी। इसके बाद शुक्रवार सुबह पांच बजे से मकेर में बवाल शुरू हो गया। करीब एक दर्जन जगहों पर आगजनी कर यातायात बाधित कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। अन्य क्षेत्रो में भी विरोध प्रदर्शन होने लगा।
वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने जिले में अफवाहों पर रोक लगाने और जिले में इंटरनेट सेवा बंद करने के आदेश दे दिए हैं जिसके बाद दूरसंचार कंपनियों ने नेट सेवा बंद कर दी है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
जिला एसपी पंकज कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि इन दोनों गिरफ्तार युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि चौबीस घंटे के अंदर आरोपी पुलिस हिरासत में होगा।
बताया जा रहा है की, वीडियो वायरल करनेवाले आरोपी की पहचान कर ली गई है। आरोपी घर में ताला जड परिवार के साथ फरार हो गया है।
स्त्रोत : रिव्होल्ट प्रेस