Menu Close

अमेरिका : हिजाब पहनने पर दंत चिकित्सा केन्द्र में काम करनेवाली मुसलमान महिला को नौकरी से निकाला

07hijab

वॉशिंगटन : वर्जीनिया के फेयरफेक्स काउंटी में फेयर ओक्स डेंटल केयर में दंत सहायक के तौर पर नौकरी में रखी गई नजफ खान को नौकरी से निकाल दिया गया क्योंकि वह हिजाब पहनकर आती थी।

उसने इंटरव्यू के दिन या शुरुआती कुछ दिनों में हिजाब नहीं पहना था। तिसरे दिन उसने हिजाब पहनने की सोची क्योंकि नजफ ने महसूस किया कि उसकी नौकरी बनी रहेगी और इसे पहनना उसकी आध्यात्मिकता से जुड़ा है। उस दिन कार्यालय में डॉ.चेक जो ने उससे हिजाब हटाने को कहा। डॉ.जो ने उससे कहा कि वह कार्यालय में एक तटस्थ माहौल बनाकर रखना चाहते हैं।

डॉ. जो ने उससे कहा कि, वह हिजाब हटा दे क्योंकि इस्लामी हिजाब से मरीजों को परेशानी होगी और वह अपने कार्यालय से धर्म को अलग रखना चाहते थे। खान ने बताया कि जो ने उसे अल्टिमेटम दे दिया कि यदि उसने हिजाब पहनकर काम किया तो उसकी नौकरी चली जाएगी।

जब नजफ खान ने अपने धर्म से समझौता न करने का निर्णय लिया तो उसे बाहर का रास्ता दिखाया । उसके कर्मचारी टोपी पहनना चाहते हैं तो स्वच्छता कारणों से यह सर्जिकल टोपी ही होनी चाहिए, एेसा वहां का नियम है।

स्त्रोत : नवभारत टाइम्स

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *