Menu Close

केरल के ४० युवाओं ने अटेंड किया इस्लामिक स्टेट का ‘जिहादी वर्ग’

isis-580x3951

नई देहली : अफगानिस्तान जाते समय हिरासत में ली गई एक संदिग्ध महिला ने केरल में इस्लामिक स्टेट की क्लास चलाए जाने की जानकारी दी है । इस खुलासे के बाद केरल और कर्नाटक के साथ आसपास के क्षेत्रों के १९ लोग पुलिस की निगरानी में आ गए हैं ।

एक अंग्रेजी समाचारपत्र के अनुसार, केरल में पढानेवाली २८ वर्ष की यासमीन अहमद ने जांचकर्ताओं को बताया कि, अब्दुल राशिद ने ‘जिहादी क्लास’ में लगभग ४० लोगों को आईएस के बारे में जानकारी दी । केरल निवासी राशिद फरार है जो आजकल अफगानिस्तान में रहकर आईएस का काम कर रहा है ।

केरल पुलिस की विशेष जांच दल के एक सूत्र का कहना है कि, ‘जिहादी क्लास मे हिस्सा लेनेवाले कुछ लोगों की पहचान कर ली गई है । उन पर निगरानी रखी जा रही है ।’

बता दे कि, यासमीन अहमद को काबुल के लिए उडान पकडने के दौरान देहली से गिरफ्तार किया गया था । बताया जा रहा था कि, वह काबुल राशिद के साथ काम करने के लिए ही जा रही थी । राशिद का नाम मई और जून महीने में दक्षिणी भारत से लापता २१ युवाओं कों से भी जोडा जाता है ।

स्त्रोत : आज तक

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *