Menu Close

हिन्दू जनजागृति समिति के ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ अभियान के अंतर्गत मुंबई एवं पनवेल में ज्ञापन प्रस्तुत

हिन्दू जनजागृति समिति का ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ अभियान !

मुंबई में महापौर एवं प्रशासन को ज्ञापन !

Mahapour-Sou.-Snehal-Aambekar
बार्इं ओर से श्री. मिलिंद पोशे, डॉ. उदय धुरी तथा ज्ञापन स्वीकारती हुई महापौर श्रीमती स्नेहल आंबेकर

मुंबई : हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से महापौर श्रीमती स्नेहल आंबेकर एवं उपजिलाधिकारी श्री. चंद्रकांत थोरात को ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ इस अभियान के अंतर्गत ३ अगस्त को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। प्लास्टिक के ध्वजों के कारण राष्ट्रध्वज का अनादर होता है। इसलिए इस ज्ञापनद्वारा उनके विक्रय पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई।

इस अवसर पर श्रीमती आंबेकर ने महानगरपालिका के विद्यालयों में इस संदर्भ में प्रबोधन करने हेतु आयुक्त के समक्ष प्रस्ताव रखने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर शिवप्रतिष्ठान के श्री. संदेश देवळे, हिन्दू राष्ट्रसेना के श्री. भालचंद्र गायकवाड, हिन्दू जनजागृति समिति के मुंबई प्रवक्ता डॉ. उदय धुरी एवं सनातन के संस्था के श्री. मिलिंद पोशे उपस्थित थे।

पनवेल में सहायक तहसिलदार को ज्ञापन

सहायक तहसिलदार श्रीमती कल्याणी कदम (बार्इं ओर) को ज्ञापन देते हुए समिति के कार्यकर्ता
सहायक तहसिलदार श्रीमती कल्याणी कदम (बार्इं ओर) को ज्ञापन देते हुए समिति के कार्यकर्ता

पनवेल : यहां की तहसीलदार श्रीमती कल्याणी कदम को हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ज्ञापन दिया गया।

साथ ही बालभारती के ४ थीं के पुस्तक में ‘छत्रपति शिवाजी महाराज, अफजलखान के गले मिल रहें हैं’ ऐसा छायाचित्र अंकित कर गलत इतिहास पाठ्यक्रम में अंतर्भूत करनेवाले संबंधितों पर कार्रवाई करने एवं ‘अफजलखान वध’ का छायाचित्र का समावेश करने के संदर्भ में भी ज्ञापन दिया गया।

इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के सर्वश्री विलास शांताराम सुर्वे एवं विलास नरहर पुंडले उपस्थित थे।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *