हिन्दू जनजागृति समिति का ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ अभियान !
देहली : स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रध्वज का होनेवाला अनादर रोकने हेतु हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से आग्रा में १ से १५ अगस्त तक ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ अभियान आयोजित किया गया है।
इस अभियान के लिए पुलिस, प्रशासन, समाचारपत्रिकाएं साथ ही राष्ट्रप्रेमी नागरिकों का उत्स्फूर्त प्रतिसाद प्राप्त हो रहा है !
इस के अंतर्गत १ अगस्त के दिन आग्रा के अप्पर शहर दंडाधिकारी श्री. योगेंद्र कुमार को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। इस पार्श्वभूमि पर ३ अगस्त के दिन जनपदाधिकारियोंद्वारा एक पत्रक प्रकाशित कर प्लास्टिक के राष्ट्रध्वज पर प्रतिबंद लगाने के आदेश दिए गए हैं।
महाविद्यालयों में राष्ट्रध्वज का आदर करने के संदर्भ मे प्रबोधन !
आग्रा के सरस्वती शिशु मंदिर तथा सी.ए. अंतिम वर्ष की पढाई वर्ग में हिन्दु जनजागृति समिति की ओर से अनुक्रम से श्रीमती मोनिका सिंह तथा श्री. ठाकुर सिंह ने ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ इस विषय पर प्रबोधन किया। यहां के समाचारपत्रिकाओं ने समिति के इस अभियान को व्यापक मात्रा में प्रसिद्धी दी।
हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से नोएडा में जनपदाधिकारियों को ज्ञापन
राष्ट्रध्वज का अनादर रोकने हेतु हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से नोएडा के जनपदाधिकारी श्री. बच्चू सिंह यादव को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
उस समय समिति की ओर से उन्हें राष्ट्रध्वज के अनादर के संदर्भ में एक ध्वनिचित्र चक्रिका भी दी गई।
उस समय समिति के श्री. अरविंद गुप्ता, कु. किरण महतो तथा श्रीमती स्नेहलता यादव उपस्थित थी।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात