अधिक भाद्रपद कृष्ण १४, कलियुग वर्ष ५११४
सनातनके संत पू. उमेश शेणै एवं दीपप्रज्वलन करते हुए माताजी निर्मलानंद भारती
भाग्यनगर (हैद्राबाद), १४ सितंबर (संवाददाता.) – आंध्रप्रदेश राज्यके समस्त हिंदुत्ववादियोंको एक झंडेके नीचे लानेके उद्देश्यसे श्री भाग्यलक्ष्मीदेवीका (निवासस्थान) पुण्यक्षेत्र भाग्यनगरमें हिंदू जनजागृति समितिकी ओरसे दो दिनके ‘आंध्रप्रदेश राज्यस्तरीय हिंदू अधिवेशन’का आयोजन हुआ है । यहांके श्री श्यामबाबा मंदिरके सभागृहमें शुक्रवारको सुबह सच्चिदानंद योग मिशनकी माताजी निर्मलानंद भारतीजीद्वारा दीप प्रज्वलीत कर अधिवेशनका प्रारंभ हुआ । इस अवसरपर सनातनके संत पू. उमेश शेणैजीकी वंदनीय उपस्थिति रही । इस अधिवेशनमें ९ जनपदोंसे कुल मिलाकर ४६ हिंदुत्ववादी उपस्थित हैं । इस अधिवेशनका समापन शनिवार, १५ सितंबरको होगा ।
वेदमूर्तियोंद्वारा किए गए वेदमंत्रोंके पठणसे प्रारंभ होकर हिंदू जनजागृति समितिकी ओरसे उपस्थित संत एवं मान्यवरोंका सम्मान किया गया । इसके उपरांत पू. उमेश शेणैजीद्वारा सनातन संस्थाके प.पू. डॉ. आठवलेजीका अधिवेशनके विषयमें भेजा संदेश पढा गया । हिंदू जनजागृति समितिके आंध्रप्रदेश राज्य समन्वयक श्री. चेतन जनार्दनने अधिवेशनका उद्देश स्पष्ट करते हुए, हिंदुत्ववादी संगठनोंसे सरकार एवं पुलिसद्वारा हो रहा अन्याय्य बर्ताव एवं संगठनकी आवश्यकताके विषयमें बताया गया ।
अधिवेशनके दूसरे सत्रमें श्री. जुगलकिशोर पांडेजीद्वारा अपने उद्बोधनमें ‘लव्ह जिहाद’के माध्यमसे हिंदू स्त्रियोंपर होनेवाले अन्यायके विषयमें विस्तारपूर्वक बताया गया ।
क्षणिकाएं
१. श्री श्यामबाबा मंदिर समितिद्वारा अधिवेशके लिए निःशुल्क सभागृह उपलब्ध किया गया । अधिवेशनमें सहभागी हिंदुत्ववादियोंके भोजनका प्रतिबंध भी किया गया । इसके लिए मंदिर समितिके अध्यक्ष श्री. रघुनाथ गोयलजीका हिंदू जनजागृति समितिकी ओरसे सम्मान किया गया ।
२. भाग्यनगरका सबसे बडे ‘टेंट हाऊस’के रूपमें परिचित ‘स्वस्तिक डेकोरेशन’की ओरसे अधिवेशनके लिए आवश्यक सामग्री निःशुल्क उपलब्ध करवाई गई ।
३. अधिवेशनस्थलपर सनातन संस्थाकी ओरसे धर्मशिक्षा देनेवाले फलक लगाए गए थे । इन फलकोंको पढनेके उपरांत उपस्थित हिंदुत्ववादियोंद्वारा वे उनके प्रभागोमें भी इस प्रकारके फलक लगाएंगे, ऐसा बताया गया ।
स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात