Menu Close

भाग्यनगरमें दो दिनके ‘आंध्रप्रदेश राज्यस्तरीय हिंदू अधिवेशन’का प्रारंभ

अधिक भाद्रपद कृष्ण १४, कलियुग वर्ष ५११४ 

सनातनके संत पू. उमेश शेणै एवं दीपप्रज्वलन करते हुए माताजी निर्मलानंद भारती
     
      भाग्यनगर (हैद्राबाद), १४ सितंबर (संवाददाता.) – आंध्रप्रदेश राज्यके समस्त हिंदुत्ववादियोंको एक झंडेके नीचे लानेके उद्देश्यसे श्री भाग्यलक्ष्मीदेवीका (निवासस्थान) पुण्यक्षेत्र भाग्यनगरमें हिंदू जनजागृति समितिकी ओरसे दो दिनके ‘आंध्रप्रदेश राज्यस्तरीय हिंदू अधिवेशन’का आयोजन हुआ है । यहांके श्री श्यामबाबा मंदिरके सभागृहमें शुक्रवारको सुबह सच्चिदानंद योग मिशनकी माताजी निर्मलानंद भारतीजीद्वारा दीप प्रज्वलीत कर अधिवेशनका प्रारंभ हुआ । इस अवसरपर सनातनके संत पू. उमेश शेणैजीकी वंदनीय उपस्थिति रही । इस अधिवेशनमें ९ जनपदोंसे कुल मिलाकर ४६ हिंदुत्ववादी उपस्थित हैं । इस अधिवेशनका समापन शनिवार, १५ सितंबरको होगा ।

       वेदमूर्तियोंद्वारा किए गए वेदमंत्रोंके पठणसे प्रारंभ होकर हिंदू जनजागृति समितिकी ओरसे उपस्थित संत एवं मान्यवरोंका सम्मान किया गया । इसके उपरांत पू. उमेश शेणैजीद्वारा सनातन संस्थाके प.पू. डॉ. आठवलेजीका अधिवेशनके विषयमें भेजा संदेश पढा गया । हिंदू जनजागृति समितिके आंध्रप्रदेश राज्य समन्वयक श्री. चेतन जनार्दनने अधिवेशनका उद्देश स्पष्ट करते हुए, हिंदुत्ववादी संगठनोंसे सरकार एवं पुलिसद्वारा हो रहा अन्याय्य बर्ताव एवं संगठनकी आवश्यकताके विषयमें बताया गया । 
       अधिवेशनके दूसरे सत्रमें श्री. जुगलकिशोर पांडेजीद्वारा अपने उद्बोधनमें ‘लव्ह जिहाद’के माध्यमसे हिंदू स्त्रियोंपर होनेवाले अन्यायके विषयमें विस्तारपूर्वक बताया गया ।
क्षणिकाएं
     १. श्री श्यामबाबा मंदिर समितिद्वारा अधिवेशके लिए निःशुल्क सभागृह उपलब्ध किया गया । अधिवेशनमें सहभागी हिंदुत्ववादियोंके भोजनका प्रतिबंध भी किया गया । इसके लिए मंदिर समितिके अध्यक्ष श्री. रघुनाथ गोयलजीका हिंदू जनजागृति समितिकी ओरसे सम्मान किया गया ।
     २. भाग्यनगरका सबसे बडे ‘टेंट हाऊस’के रूपमें परिचित ‘स्वस्तिक डेकोरेशन’की ओरसे अधिवेशनके लिए आवश्यक सामग्री निःशुल्क उपलब्ध करवाई गई ।
     ३. अधिवेशनस्थलपर सनातन संस्थाकी ओरसे धर्मशिक्षा देनेवाले फलक लगाए गए थे । इन फलकोंको पढनेके उपरांत उपस्थित हिंदुत्ववादियोंद्वारा वे उनके प्रभागोमें भी इस प्रकारके फलक लगाएंगे, ऐसा बताया गया । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *