मथुरा – प्रधानमंत्री मोदी के गोरक्षों पर दिए बयान के बाद गोवर्धन पीठ के शंकराचार्य ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, मोदी को तीन दिन के भीतर क्षमा मांगनी होगी। यदि प्रधानमंत्री इस समय के भीतर क्षमा नहीं मांगते हैं तो वह कानून का सहारा लेंगे।
गोवर्धन पीठ के शंकराचार्य स्वामी अधोक्षानंद सरस्वती ने कहा, ‘मोदी के बयान से गोरक्षकों की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। वह सार्वजनिक रूप से तीन दिनों के भीतर क्षमा मांगें, अन्यथा हम समस्या के निवारण के लिए न्यायालय में जाएंगे। हम प्रधानमंत्री के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे।’
उन्होंने कहा कि मोदी, ‘गौ’, ‘गंगा’ और ‘गीता’ को भूल गए हैं, जिनकी वजह से वह प्रधानमंत्री बने थे।’ उन्होंने कहा कि राजस्थान की गोशाला में गायों को बचाने के प्रयास की जगह प्रधानमंत्री गोरक्षकों पर ही प्रश्न खड़ा कर रहे हैं।
मालूम हो कि शनिवार को प्रधानमंत्री ने टाउन हॉल के एक कार्यक्रम में फर्जी गोरक्षकों की आलोचना की थी। उन्होंने कहा था, ‘गोरक्षा के नाम पर कुछ लोग अपनी दुकान खोलकर बैठ गए हैं। अपने बुरे कर्मों को छिपाने के लिए कुछ मुट्ठी भर लोग गोरक्षक का चोला पहन लेते हैं। ये लोग समाज में टकराव पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। मुझे इन पर गुस्सा आता है।’
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स