प्रधानमंत्री मोदीद्वारा गोरक्षकोंपर दिए गए विवादित वक्तव्य का प्रकरण !
चंडीगढ : ‘प्रधानमंत्री मोदी ने गोरक्षकों को समाजकंटक कहकर बडी गलती की है ! उनको श्रीकृष्णजी का कोप सहना होगा ! भगवान श्रीकृष्णजी भी गायों का पालन करते थे। मोदी ने कसाईयों का तुष्टिकरण करने का निश्चय किया है !’ ऐसी प्रतिक्रिया पंजाब गोरक्षक दल के प्रमुख श्री. सतीशकुमार प्रधान ने दी है। साथ ही उन्होंने भाजपा एवं प्रधानमंत्री के विरोध में आंदोलन की चेतावनी भी दी है !
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘८० प्रतिशत गोरक्षक गुंडे होते हैं’, ऐसा कहनेपर पंजाब पुलिस ने श्री. सतीशकुमार और उनके २१ सहयोगियोंपर फिरौती वसूली करना, गायों के कथित तस्करों को बलपूर्वक बांधकर रखना जैसे अपराध प्रविष्ट किए हैं। उसके पश्चात उन्होंने यह प्रतिक्रिया दी है।
‘श्री. सतीशकुमार ने हालही में सहारनपुर से इम्तियाज और बबलू इन २ मुसलमान तस्करों को गायों की तस्करी करते हुए पकडा तथा उनसे ५० सहस्र रूपयों की फिरौती मांगी। अंततः ३० सहस्र रूपये लेकर उनके वाहनों को छोड दिया !’ ऐसा प्रविष्ट किए गए प्रथम प्रविष्टी ब्यौरे में कहा गया है। श्री. सतीशकुमार को बंधक बनाए जाने की संभावना है। पुलिस ने उनके विरोध में परिवाद प्रविष्ट करने के लिए पीडित लोगों को आगे आने का आवाहन किया है !
श्री. सतीशकुमार ने कहा कि….
१. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीद्वारा गायों की रक्षा के विषय में आश्वस्त किए जानेसे हमने भाजपा को मतदान किया; परंतु अब प्रधानमंत्री ने अपना वचन तोडने के कारण हमारा भ्रमनिरास हो गया है ! मोदी ने गोरक्षकों की पीठ में खंजर खौंप दिया है !
२. गोरक्षा के नामपर फिरौती वसूली हो रही है, यह प्रधानमंत्री के आरोप से हम सहमत नहीं है। उन्होंने केवल उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टी में रखकर यह भूमिका अपनाई है; परंतु हम गोरक्षा के अभियान से तनिक भी पीछे नहीं हटेंगे !
३. पंजाब में यदि पुलिस ने गोरक्षक दल को अपना लक्ष्य बनाया, तो हम भाजपा एवं प्रधानमंत्री का तीव्र विरोध करेंगे। पुलिस हमें बंधक बनाकर तो देखें !
…………………………..
ताजा समाचार
पटियाला : प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदीद्वारा गौ रक्षकों के खिलाफ दिए बयान के बाद इनके खिलाफ कार्रवाई शुरु हो गई है। कल पुलिस ने श्री. सतीशकुमार के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया है। श्री. सतीशकुमार प्रधान गऊ रक्षा दल ने आजाद टीव्ही न्यूज़ को दिल्ली से फोन पर बताया कि, ‘मैं रक्षक हूं और रहूंगा, चाहे इसमें मेरी जान ही क्यों ना चली जाए ! उन्होंने बताया जो मेरे खिलाफ मामला दर्ज हुआ है, पुलिस को मुझे गिरफ्तार करने की जरूरत नहीं, मैं खुद गिरफ्तारी दूंगा !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात