हिन्दू जनजागृति समिति का ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ अभियान !
उत्तरप्रदेश के आग्रा एवं गाझियाबाद, तो हरियाणा के फरीदाबाद में अभियान चलाया गया !
आग्रा प्रशासनद्वारा प्लास्टिक के राष्ट्रध्वज विक्रय पर प्रतिबंध !
आग्रा : हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा आग्रा में १ से १५ अगस्त की कालावधि में ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को पुलिस, प्रशासन, वर्तमानपत्र एवं राष्ट्रप्रेमियोंद्वारा सकारात्मक प्रतिसाद मिल रहा है। आग्रा के जिलाधिकारी कार्यालयद्वारा प्लास्टिक के राष्ट्रध्वज विक्रय पर प्रतिबंध लगानेवाला आदेश भी दिया गया।
१. आग्रा के, अतिरिक्त नगर दंडाधिकारी श्री. योगेंद्र कुमार को प्लास्टिक के राष्ट्रध्वज का विक्रय न हों, इस हेतु ज्ञापन दिया गया।
२. यहां के सरस्वति शिशु मंदिर के ६२५ छात्रों के सामने एवं यहां के एक प्रायव्हेट टयूशन वर्ग में ६० छात्रों के सामने; ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ इस अभियान के अंतर्गत, समिति की श्रीमती मोनिका सिंह एवं श्री. ठाकुर सिंह ने व्याख्यान दिये।
३. यहां के पालीवाल पार्क में अभियान चलाया गया। इस अवसर पर समिति के कार्यकर्ताओं की ओर से ‘इंडिया राइजिंग’ एवं ‘रिवर कनेक्ट’ इन सामाजिक संस्थाओं में इस अभियान के संदर्भ में जानकारी दे कर जागृति की गई।
गाजियाबाद (उत्तरप्रदेश) में हिन्दू जनजागृति समिति एवं वैदिक उपासना पीठद्वारा ज्ञापन प्रस्तुत !
गाजियाबाद (उत्तरप्रदेश) : ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ इस अभियान के अंतर्गत हिन्दू जनजागृति समिति एवं वैदिक उपासना पीठ के माध्यम से यहां के जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में सहायक अधिकारी ने उस का स्वीकार कर इस संदर्भ में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर समिति के श्री. अरविंद गुप्ता, कु. किरण महतो, वैदिक उपासना पीठ के श्री. देवेंद्र वर्मा एवं श्री. प्रभाकर द्विवेदी सम्मिलित थे।
फरीदाबाद (हरियाणा) के विद्यालय में ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ अभियान के अंतर्गत व्याख्यान !
फरीदाबाद (हरियाणा) : यहां के एस.जी.एम. नगर स्थित नेहा पब्लिक स्कूल में हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ इस अभियान के अंतर्गत व्याख्यान दिया गया। इस में राष्ट्रध्वज का महत्त्व बताने के साथ उस का सम्मान किसलिए करना चाहिए इस संदर्भ में मार्गदर्शन किया गया तथा प्लास्टिक के राष्ट्रध्वज का उपयोग न करने के विषय में बताया गया।
४० से भी अधिक छात्रों ने इस का लाभ लिया।
फरीदाबाद के ६ विद्यालयों में भी इस अभियान के अंतर्गत, समितिद्वारा ज्ञापन प्रस्तुत किये गये।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात