नागपुर में हिन्दुसंगठन मेला
नागपुर : आज महिलाओंपर होनेवाले अत्याचारों ने परिसीमा लांघ दी है ! अतः सभी महिलाओं ने ‘स्वसंरक्षण प्रशिक्षण’ लेना, यही समय की मांग हो गई है। साथ ही स्वयं की शारिरीक क्षमता बढाना भी आवश्यक है। प्रशिक्षण लेने से ही महिलाओं में अत्याचार का प्रतिकार करने की मानसिकता उत्पन्न होगी ! ऐसा प्रतिपादन १० अगस्त को यहां संपन्न हुए हिन्दुसंगठन मेलें में रणरागिणी शाखा की श्रीमती नंदा खंडागळे ने किया।
इस मेले में, हिन्दु विधिज्ञ परिषद की अधिवक्ता श्रीमती वैशाली परांजपे तथा हिन्दु जनजागृति समिति के श्री. श्रीकांत पिसोळकर ने भी उपस्थित लोगोंको प्रबोधित किया। इस अवसरपर गुरुपौर्णिमा के निमित्त परात्पर गुरु डॉ. जयंत आठवलेजीद्वारा दिया गया संदेश का वाचन श्री. श्रीकांत क्षीरसागर ने तथा महर्षि के संदेश का वाचन श्री. अतुल अर्वेन्ला ने किया।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात