दिनांक ६ अगस्त २०१६ को कार्यक्रम ‘मन की बात’ में मोदीजी ने गो सेवकों तथा गोभक्तोंपर मनमानी, अनुचि एवं प्रतिकूल टिप्पणी करते हुए ८० प्रतिशत गोरक्षकों को धंंधेबाज बताया है ।
कृपया ‘धंधेबाज’ शब्द को मोदीजी स्पष्ट करें, यह हिन्दुआेंकी मांग है । यदि ‘गायों की मौत हत्या से ज्यादा प्लास्टिक खाने से होती है, तो सम्पूर्ण गोहत्या का कारण प्रधानमंत्री स्वयं है क्योंकि उनकी सरकार होते हुए अभी तक प्लास्टिक पॉलिथीन पर प्रतिबन्ध नहीं लगया गया है ।
जो ८० प्रतिशत गोरक्षक धंधेबाज है उनके लिए कठोरतम विधान बनाकर दण्डित किया जाए । सरकारी तन्त्र द्वारा गोहत्यारों को हतोत्साहित, शीघ्र एवं कठोर कानून किया जाए ।
सरकार द्वारा गोहत्यारों के विरूद्ध शीघ्र एवं कठोर कार्यवाही न करने के कारण ही गोसेवकों द्वारा गोहत्यारों एवं गो-तस्करों के विरूद्ध हिंसात्मक कार्यवाही की जाती रहेगी ।
अत: कृपया आगामी एक माह में मोदीजी,
१. ‘धंधेबाज’ इस शब्द को स्पष्ट करें !
२. गोहत्यारों व तस्करों के विरूद्ध शीघ्र व कठोर वैधानिक कार्यवाही करें !
३. जो गोहत्या के लिए जिम्मेदार है, उस प्लास्टिक पॉलिथीन पर प्रतिबन्ध लगाए । गोारक्षा हेतु यह प्रतिबन्ध आपकी नैतिक, धार्मिक एवं राष्ट्रीय जिम्मेदारी है ।
एक माह में उचित कार्यवाही न होने पर अखिल भारत हिन्दू युवा मोर्चा द्वारा धरना, प्रदर्शन, पुतला दहन आदि किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी सरकार व सरकारी तंत्र, प्रशासन एवं आप स्वयं होगे, एेसी चेतावनी दी गर्इ है ।
द्वारा – राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेश जांगला, जिला अध्यक्ष श्री . खिवराज सोनी, संत श्री स्वरूपानंद जी, श्री. मोहित सिंह, श्री. शुभम डागा, श्री. ओमजी, श्री. अभिषेकजी एवम अन्य कार्यकर्ता
स्त्रोत : प्रेस विज्ञप्ति