Menu Close

मोदीजी ने गोरक्षकों को ‘असामाजिक’ बताकर उनका अपमान किया है – प्रवीण तोगाडिया

Modi-Togadia

नर्इ देहली – विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने आज गौरक्षकों के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर कड़ी आपत्ति जतायी और कहा कि उन्होंने उन्हें ‘असामाजिक’ बताकर उनका अपमान किया है एवं सरकार उनसे बातचीत करने की मांग की है । विहिंप के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगडिया ने कहा कि राज्यों को गौरक्षकों पर डोजियर तैयार करने का मोदी का निर्देश हिंदुओं का नस्ली प्रोफाइल तैयार करने जैसा है क्योंकि वे ऐसे लोग हैं जो गायों की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर देते हैं।

प्रधानमंत्री के बयान पर ‘असंतोष और पीडा’ प्रकट करते हुए उन्होंने प्रश्न किया कि, क्यों देश के प्रमुख ने गोकशी करने वालों को क्लीनचिट दे दी और गौरक्षकों का उत्पीडन किया जो उनके उत्साही समर्थक रहे और जिन्होंने उन्हें निर्वाचित होने में मदद की।

उन्होंने कहा कि गायों को बचाने में हिंदुओं के प्रयासों की प्रशंसा करने और इन ‘सामान्य, गैर फैंसी गौरक्षकों’ के साथ ईमानदार बातचीत करने के बजाय मोदी ने ऐसे ८० प्रतिशत लोगों को असामाजिक करार दिया। तोगडिया ने संवाददाताओं से कहा, ‘यह न केवल गोमाता अपितु हिंदुओं और उन सभी का अपमान है जो गायों की रक्षा के लिए अपने प्राणोंका बलिदान देते हैं।’

स्त्रोत : जनसत्ता

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *