Menu Close

प्लास्टिक के राष्ट्रध्वज का उपयोग न करें ! – राष्ट्रध्वज अंबरनाथ तहसिल स्तरीय समिति का आवाहन

हिन्दू जनजागृति समिति का सहयोग

‘राष्ट्रध्वज अंबरनाथ तहसिल स्तरीय समिति’द्वारा उठाया गया एक अच्छा कदम ! – संपादक, हिन्दुजागृति

दाईं ओर से तहसिलदार श्री. प्रशांत जोशी, श्री. मंदाडे, श्री. पाटिल, श्री. अहीर तथा श्री. सोनोने
दाईं ओर से तहसिलदार श्री. प्रशांत जोशी, श्री. मंदाडे, श्री. पाटिल, श्री. अहीर तथा श्री. सोनोने

अंबरनाथ (जनपद ठाणे) : शासकीय एवं निमशासकीय कार्यालय के प्रांगण में, पाठशालाओं में, साथ ही सामुहिक स्थानों पर १५ अगस्त तथा २६ जनवरी के दिन ध्वजारोहण किया जाता है। उस दिन राष्ट्रध्वज का अनादर न हो; इसलिए अंबरनाथ में ११ अगस्त के दिन ‘राष्ट्रध्वज अंबरनाथ तहसिल स्तरीय समिति’ की ओर से बैठक आयोजित की गई थी। उस समय यहां के तहसिलदार श्री. प्रशांत जोशी ने उपस्थित अधिकारियों को ऐसा परिपत्रक प्रकाशित करने के लिए बताया कि, ‘प्लास्टिक के राष्ट्रध्वज का उपयोग करना अपराध है। प्लास्टिक का राष्ट्रध्वज अन्यत्र जहां-कहां बेचा जा रहा है, वहां जाकर उनपर कार्रवाई की जानी चाहिए तथा सड़क पर ध्वज फेंककर उसका अनादर न करें, इस संदर्भ में साथ ही पाठशालाओं में राष्ट्रध्वज का आदर करें, इस पर व्याख्यान आयोजित करें !’ उन्होने आगे बताया कि, नगरपरिषद को सूचना देकर स्थान-स्थान पर फ्लेक्स प्रसारित कर इस संदर्भ में जागृति करेंगे। इस बैठक में शिक्षण विभाग प्रशासन अधिकारी श्री. गजानन मंदाडे, अग्निशमन विभाग के अधिकारी श्री. पाटिल तथा श्री. सोनोने, आैर हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. विरेश अहीर उपस्थित थे।

इस बैठक में हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. विरेश अहीर ने उपस्थितों को हिन्दू जनजागृति समिति निर्मित राष्ट्रध्वज का अनादर रोंके इस संदर्भ की ध्वनिचित्र चक्रिका दिखार्इ। उस समय तहसिलदार श्री. जोशी ने बताया कि, हम भी इस ध्वनिचित्र चक्रिका का अगली बार प्रसारण करेंगे। उन्होंने वर्तमान में केबलद्वारा तलपट्टी प्रसारित करने का आश्वासन दिया तथा बताया कि, ‘समाचार पत्रिकाओं को भी सूचना देंगे !’ प्राप्त सूचना नुसार स्थानीय समाचार पत्रिका ‘अमृत कलश’ में ऐसा आवाहन प्रकाशित किया गया है।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *