मुल्की (कर्नाटक), ४ अगस्त – हिंदु जनजागृति समितिद्वारा मुल्की बस थानेपर केंद्र शासनके प्रस्तावित ‘ सांप्रदायिक एवं लक्षित हिंसा, अधिनियम’ के विरोधमें निदर्शन(प्रदर्शन) किए गए । इस समय समितिके दक्षिण कन्नड जनपद (जिले) के समन्वयक रामानंद गौडा, उडुपी जनपदके समन्वयक रविंद्र नायक, मंगळुरू तालुका समितिके समन्वयक रमेश नायक, मुल्की ग्रामपंचायत सदस्य सुनील अल्वा, हिंदु जागरण वेदिकके सतीश भट्ट, उद्योजक देवीदास पुनरूर, भाजप युवा मोर्चाके कार्यकर्ता, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषदके सदस्य, हिंदु संगठनोंके नेता एवं महिलाएं भी भारी संख्यामें उपस्थित थीं ।
रवींद्र नायकने कहा कि कांग्रेसके नेतृत्वमें केंद्र शासनद्वारा अल्पसंख्यकोंका हित संजोना एवं हिंदुओंको दंड देनेके उद्देश्यसे यह विधेयक सिद्ध किया गया है । अल्पसंख्यकोंके विरोधमें वक्तव्य किया तो वह अपराध माना जाएगा । उसीप्रकार अल्पसंख्यकोंके विरोधमें लेख लिखा जाए, तो वह अपराध मानकर उसके लिए तीन वर्ष कैदका दंड होगा ।
स्त्रोत : Dainik Sanatan Prabhat