Menu Close

हिंदु जनजागृति समितिके द्वारा आंध्रप्रदेशमें १४ और १५ सितंबरको राज्यस्तरीय हिंदु अधिवेशन

अधिक भाद्रपद कृष्ण १३, कलियुग वर्ष ५११४

     भाग्यनगर– हिंदु जनजागृति समितिके द्वारा भाग्यनगर (हैदराबाद) में १४ और १५ सितंबर इन दो दिनोंमें राज्यस्तरीय हिंदु अधिवेशन आयोजित किया गया है । इस अधिवेशनमें कुल ६० धर्माभिमानी सहभागी होने वाले हैं । इस अधिवेशनकी प्रमुख वक्ता सच्चिदानंद योगाश्रमकी माता निर्मलानंद योग भारती, श्रीराम युवा सेनाके ठाकुर राजासिंग, हिंदु जनजागृति समितिके राज्य समन्वयक श्री. चेतन जनार्दन और सनातन संस्थाके पू. उमेश शेणै उपस्थित रहेंगे ।
     इस अधिवेशनमें पहले दिन प्रथम सत्रमें प्रमुख वक्ता ‘लव जिहाद’, ‘गो रक्षा’, ‘ब्राह्मतेजकी आवश्यकता’, इन विषयोंपर बोलने वाले हैं, तो दूसरे सत्रमें मान्यवर मंदिर सरकारीकरण, देवताओंका अपमान, सिनेमाके माध्यमसे होने वाले देवताओंके अपमान तथा ‘सांप्रदायिक और लक्षित हिंसा कानून-२०११’ इस विषय पर बोलने वाले हैं ।
    इस अधिवेशनके दूसरे दिन पहले सत्रमें हिंदुत्ववादी संगठनोंके ऊपर होने वाले अत्याचार और उन अत्याचारोंका सामना करनेके लिए राज्यस्तरीय उपाय योजना बनानेके लिए चर्चा होगी । उसी तरह दूसरे सत्रमें हिंदुविरोधी प्रसारमाध्यम, संस्कृति रक्षण, धर्मांतरण, धर्मसभा, हिंदु राष्ट्रकी स्थापनाकी दिशा और हिंदु राष्ट्र कैसा होगा ? इन विषयोंपर मार्गदर्शन होने वाला है । उसके उपरांत एक पत्रकार परिषद ली जाएगी । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *