अहमदाबाद : स्वामीनारायण संप्रदाय के प्रमुख संत और बोचासणवासी अक्षरपुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्थान के अध्यक्ष और आध्यात्मिक गुरु प्रमुखस्वामी ने आज देहत्याग किया । ९५ वर्ष के प्रमुखस्वामी लंबे समय से बीमार चल रहे थे।
प्रमुख स्वामी का अंतिम संस्कार बुधवार को दोपहर में होगा। इससे पहले तीन दिन तक उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा हुआ है। प्रमुखस्वामी के देहत्याग का समाचार मिलते ही पुरे विश्व में फैले उनके भक्तों के बीच शोक की लहर फैल गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर प्रमुखस्वामी को अपनी श्रद्धांजल़ि दी है। मोदी ने कहा है, ‘’समाज के लिए किया गया उनका कार्य हमेशा याद रखा जाएगा।’’
बता दें कि, प्रमुखस्वामी की अगुआई में बीएपीएस संस्था ने पूरे विश्व में एक हजार से अधिक मंदिर बनाए हैं, जिसकी वजह से इनका नाम गिनेस बुक में रिकॉर्ड के तौर पर दर्ज है। गांधीनगर और देहली में यमुना के किनारे मौजूद अक्षरधाम मंदिर प्रमुखस्वामी की अगुआई में ही निर्मित हुए, जहां दुनिया भर से श्रद्धालू इनकी भव्यता को निहारने के लिए आते हैं। बीएपीएस की तरफ से लंदन से लेकर न्यूजर्सी और शिकागो से लेकर दक्षिण अफ्रीका के कई देशों में भी मंदिरों का निर्माण कराया गया है।
स्त्रोत : एबीपी न्यूज