हिन्दू जनजागृति समिति का ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ अभियान !
कोची (केरल) : प्लॅस्टिक का ध्वज प्रयुक्त करना, मुखौटे पर राष्ट्रध्वज रंगाना, राष्ट्रध्वज समान वस्त्र धारण करना आदि अनुचित कृतियों के कारण राष्ट्रध्वज के साथ राष्ट्र का भी अनादर होता है ! इस अनादर को रोकने हेतु हिन्दू जनजागृति समिति एवं श्री बालाजी धर्मजागृति समिति की ओर से विविध विद्यालयों में प्रबोधन करनेवाले व्याख्यान आयोजित कर हर एक छात्र को सतर्क रह कर प्रयास करने का आवाहन किया गया।
इन दोनों समितियों के संयुक्त तत्वावधान में एर्नाकुलम के श्री सरस्वती विद्यानिकेतन, एसीएस. हायर सेकंडरी स्कूल, टेरेसा स्पिनेल्ली पब्लिक स्कूल एवं सी.के.सी.एल.पी. स्कूल, पोन्नुरुन्नी इन विद्यालयों में प्रबोधन किया गया। कुल मिलाकर ४ सहस्त्र छात्रों ने इस प्रबोधन का लाभ लिया।
क्षणिका : ऐसा ध्यान में आया कि, विद्यालयों में अनेक छात्रों को क्रांतिकारकों के नाम भी ज्ञात नहीं है ! (केरल में वामपंथी अधिक समय सत्ता में रहे तथा कांग्रेस ने भी सत्ता का उपभोग लिया। यह उसीका ही परिणाम है ! इस से स्पष्ट होता है कि, ‘कांग्रेस मुक्त’ भारत के साथ ही ‘कम्युनिस्ट मुक्त’ भारत की घोषणा भी देना आवश्यक है ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात