हिन्दुआेंके मंदिरोंके सुरक्षा की दु:स्थिती !
तिरुअनंतपुरम : केरल के प्रसिध्द पद्मनाभस्वामी मंदिर की संपत्ति में से १८६ करोड रुपये का सोना गायब हो गया है । ये गडबडी तब पकडी गई जब विनोद राय समिती ने मंदिर की संपत्ति का ऑडिट किया । गौरतलब है कि, अक्तूबर २०१५ में उच्चतम न्यायालय ने पूर्व सीएजी विनोद राय को मंदिर की संपत्ति का ऑडिट कर रिपोर्ट देने को कहा था ।
विनोद राय समिती की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि, मंदिर प्रशासन में जमकर भ्रष्टाचार और पैसों की गडबडी हो रही है । सूत्रों के अनुसार, लगभग १००० पन्नों की रिपोर्ट में समिती ने ये खुलासा किया है कि, मंदिर की १८६ करोड रुपये की संपत्ति गायब है । ये सोने के बर्तन हैं जिनकी संख्या ७६९ बताई जाती है । रिपोर्ट ये भी बताती है कि, सोने के २६३ बर्तनों में इनके शुद्धिकरण के नाम पर गडबडी हुई है ।
गौरतलब है कि, वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल सुब्रमण्यम ने एमिकस क्यूरी के रूप में काम करते हुए उच्चतम न्यायालय को जो सुझाव दिए थे, उसी के तहत विनोद राय को मंदिर की संपत्ति के ऑडिट की जिम्मेदारी दी गई थी ।
स्त्राेत : आईबीएन खबर