झाँसी : यूपी में पिछले दिनों एक के बाद एक मन्दिर को निशाना बनाते हुए चोर मूर्तियाँ, भगवान के मुकुट व दानपत्र से रुपए चोरी कर ले गये थे।
पुलिस ने आज एक चोर को पकडकर उसके पास से चोरी की मूर्तियाँ, मुकुट व धनराशि बरामद कर ली है। घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक (नगर) दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि, नवाबाद थानाध्यक्ष बीएल यादव, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आशीष मिश्रा को सूचना मिली कि, कसाई मण्डी कपूर टेकरी के पास रहने वाला चोर नारायण बाग तिराहा पर खड़ा है।
पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए आरोपी को पकड कर पूछताछ की, तो उसने सारा राज उगल दिया। अपना नाम उमर अली उर्फ अन्दु फकीर बताते हुए इस चोर ने कहा कि, उसने अपने दो साथियों के साथ कैमासन मन्दिर व साहू समाज के मन्दिर में चोरी की थी। साहू समाज से चोरी की मूर्तियों को उसने रिसाला चुंगी के पास मैदान में झाड़ियों के बीच में गड्ढा खोदकर दबा रखा है।
पुलिस ने उसकी निशानदेही पर उक्त स्थान पर खुदाई की, तो वहाँ से चोरी की दो मूर्तियाँ, भगवान का मुकुट व दानपत्र से चोरी किये हुए रुपये व एक चाकू बरामद किया। उसने स्वीकार किया कि, उसने १४-१५ जुलाई की रात को बडागाँव गेट के पास स्थित साहू समाज मन्दिर से राधा-कृष्ण की मूर्ति व दानपत्र से चोरी की थी।
इसके साथ ही चोर ने यह भी खुलासा किया कि, उसने कैमासन माता के मन्दिर से चाँदी का मुकुट व दानपात्र से रुपए भी चोरी किये थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, आरोपी पर चोरी के ७ मु़कदमे दर्ज हैं।
स्त्रोत : रिव्होल्ट प्रेस