-
हिन्दुआेंके गाडियोंकी तोडफोड
-
धर्मांधोंद्वारा देशविरोधी नारेबाजी
श्रीनगर – कश्मीर के पुंछ क्षेत्र में बूढा अमरनाथ और वहां के गांववालों के बीच मंगलवार को हिंसक झडप हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, पहले बूढ़ा अमरनाथ जा रहे तीर्थयात्रियों ने कुछ देशप्रेमी नारे लगाए । उन्हें सुनकर वहां रहने वाले कुछ मुसलमान लोग भडक गए और उन्होंने भी भडकाऊ नारे लगा दिए। इसपर दोनों समुदायों के बीच लड़ाई होने लगी। तीन दिन पहले बूढा अमरनाथ की यात्रा पर जा रहे तीर्थयात्रियों की बस हम ग्रेनेड से आक्रमण भी किया गया था। इसमें १५ लोग जख्मी हो गए थे। ताजा झडप पुंछ के मंडी क्षेत्र में हुई है। वहीं के बस स्टैंड पर ग्रेनेड फेंका गया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पहले वहां वातावरण शांत था। कुछ तीर्थयात्रियों ने बाजार में जाकर ‘भारत में रहना होगा, वंदे मातरम् कहना होगा’, ‘भारत में रहना होगा, राम राम कहना होगा’ के नारे लगाए। इसपर वहां के मुसलमान लोगों को गुस्सा आ गया।
इसके बाद वहां के कुछ मुसलमानों ने भी ‘आजादी’ के आैर ‘देशविरोधी’ नारे लगाने शुरू कर दिए। इसके बाद स्थिति बिगडती देख किसी ने पुलिस को सूचना दी। फिर पुलिस ने आकर मामले को शांत करवाया।
जब पुलिस ने वहां पहुंचकर स्थिति को काबू में करने का प्रयास किया तो वहां के स्थानिक धर्मांध लोगों ने पुलिस पर ही आक्रमण किया । उन लोगों का आरोप था कि, पुलिस ने एक मुसलमान लडके को थप्पड मारा था।
स्त्रोत : जनसत्ता