लंदन – कट्टरपंथी विचार रखने वाला ब्रिटेन स्थित इस्लामी उपदेशक अंजेम चौधरी को आतंकी संगठन आईएसआईएस का समर्थन करने का दोषी पाया गया है और उसे १० साल तक की कैद की सजा हो सकती है।
लंदन स्थित ओल्ड बेली अदालत ने २८ जुलाई को अंजीम चौधरी को दोषी ठहराया और उन पर रिपोर्टिंग प्रतिबंध लगाया जबकि चौधरी के एक सहयोगी से जुड़े मुकदमे की सुनवाई चल रही है।
न्यायमूर्ति होलरोयड ने ४९ वर्षीय उपदेशक से कहा, ‘आपको जूरी ने उन अपराधों को लेकर दोषी ठहराया है जिनके तहत आपको अवश्य ही कैद की सजा होने की उम्मीद करनी चाहिए।’ चौधरी और उसके सह प्रतिवादी मोहम्मद मिजनुर रहमान (३३) को आईएसआईएस नेता अबू बक्र अल बगदादी का समर्थन करने और आईएस तथा तथाकथित खिलाफत का समर्थन करने के लिए सीरिया की यात्रा करने के लिए कहने का दोषी पाया गया।
स्त्रोत : अमर उजाला